IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच कल 22 जनवरी को पांच टी20 मैचों का पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा. पहले मैच के लिए दोनों टीमें ‘सिटी ऑफ जॉय’ पहुंच चुकी हैं. दोनों ही टीमों ने अब तक कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें 13 बार भारतीय टीम तो 11 मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है. इस दौरान दोनों टीमों ने अलग-अलग प्रशिक्षकों के अंडर काम किया. लेकिन इस बार दोनों टीमों के कोच ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कभी एक साथ खेले हैं. इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम हैं तो भारत के कोच गौतम गंभीर हैं. दोनों आईपीएल में केकेआर की टीम के सदस्य रहे हैं. गौतम गंभीर ने जब से भारतीय टीम की कमान संभाली है तब से टीम इंडिया की जीत से ज्यादा हार के चर्चे हैं, लेकिन मैच से पहले ब्रैंडन ने उनका बचाव किया है.
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज के कोच रहते हुए भारत ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला और न्यूजीलैंड (घरेलू) तथा ऑस्ट्रेलिया (बाहर) के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला गंवा दी है. मैकुलम ने सोमवार को कोलकाता में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “गौतम गंभीर के बारे में मैं यही कहूंगा कि मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है और वह एक बेहतरीन कप्तान हैं. वह वास्तव में एक मजबूत नेता हैं और उन्होंने इससे पहले जितने भी नेतृत्वकारी पद संभाले हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि वह उनमें उत्कृष्टता हासिल करने में सफल रहे हैं.”
गंभीर और मैकुलम की कोचिंग में है काफी अंतर
गौतम गंभीर और मैकुलम पहले भी एक साथ खेल चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए दोनों दिग्गजों ने ड्रेसिंग रूम साझा किया है. लेकिन अब दोनों विरोधी टीमों के कोच हैं. गंभीर ने जुलाई में भारतीय टीम की कोचिंग बागडोर संभाली है, तो ब्रैंडन मैकुलम मई 2022 से इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान हैं. हालांकि अब उन्हें मैथ्यू मोट की जगह सीमित ओवर के लिए भी कोच बना दिया गया है. यह उनकी पहली सीरीज होगी. मैकुलम और उनके भारतीय समकक्ष के बीच स्थिति और शैलियों का टकराव अब पहले से कहीं अधिक स्पष्ट दिखाई देगा. क्योंकि मैकुलम बैजबॉल शैली के जनक माने जाते हैं, जिसमें पहले ओवर से ही आक्रामक बल्लेबाजी पर जोर देते हैं. वहीं गंभीर की शैली कुछ हद तक विकेट पर टिक कर खेलनी की रही है. गंभीर अपने खिलाड़ियों को अनुशासन में रखने पर काफी जोर देते हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी ड्रेसिंग रूम की बात लीक होने पर उनके इसी अंदाज का पता चला था.
Champions Trophy: सफेद गेंद के बेताज बादशाह हैं विराट, सौरव गांगुली ने बताया क्यों हैं वो खास
कोचिंग शैली के बारे में मैकुलम की राय
कोचिंग शैलियों और दर्शन के बारे में पूछे जाने पर मैकुलम ने कहा, “हर किसी का दृष्टिकोण बहुत अनूठा है. मैं जिस तरह से कोशिश करता हूं और काम करता हूं, उससे लगता है कि यह शायद कोच से कम और यह सुनिश्चित करने की कोशिश है कि माहौल खुशनुमा और आनंददायक हो, जहां आप लोगों को लगे कि वे अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ा सकते हैं और खुद को असहज स्थितियों की ओर धकेल सकते हैं, यह जानते हुए कि इसके बाद भी वहां समर्थन और देखभाल होगी और उन्हें फिर से उन स्थितियों की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. अन्य कोच बहुत अलग हैं। वे चीजों को काफी संरचित, काफी तकनीकी तरीके से चलाना पसंद करते हैं. अन्य कोच शायद चीजों को लेकर थोड़े अधिक अनुशासित हैं, इसलिए मुझे लगता है कि यह सब काफी अलग है.”
गंभीर और मैकुलम एक साथ कब-कब खेले
इस कट्टर विरोधी माहौल के बीच भी एक बात समान है. गंभीर और मैकुलम ने टी20 क्रिकेट में 10 मौकों पर एक साथ ओपनिंग की है. एक जोड़ी के तौर पर उनका औसत 53.3 रहा. केकेआर मैकुलम की पहली आईपीएल फ्रैंचाइज थी, और गंभीर की सबसे सफल फ्रैंचाइज. मैकुलम 2010 तक केकेआर के साथ थे. मैकुलम ने नाइट राइडर्स फ्रैंचाइज से ही अपनी कोचिंग यात्रा शुरू की. 2019 से 2022 तक वे केकेआर के कोच थे. मैकुलम इसके बाद 2022 में इंग्लैंड के टेस्ट कोच बने गए.
गंभीर का आईपीएल में कोचिंग सफर
इसके बाद गंभीर ने केकेआर की कमान संभाली. गंभीर का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने सबसे पहले 2012 और 2014 में केकेआर को दो आईपीएल खिताब जितवाए. फिर एक मेंटर के तौर पर उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार दो साल – 2022 और 2023 में प्लेऑफ में पहुंचाया. फिर 2024 में केकेआर के मेंटर के तौर पर उन्होंने फ्रैंचाइजी की तीसरी आईपीएल खिताबी जीत की देखरेख की.
16 रन पर आउट हुई टीम, सिर्फ 10 गेंद में जीता साउथ अफ्रीका, क्रिकेट मैदान पर गजब का अजूबा
मुंबई स्टेडियम में पत्नी के साथ आए Vinod Kambli, हाथ पकड़कर सहायता करती नजर आईं एंड्रिया