26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: कियान को आशिका ने नहीं बल्कि इस शख्स ने जान से मारा, सवी को भाग्यश्री ने घर से बाहर निकाला

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि कियान की मौत से ठक्कर परिवार गम में डूबा हुआ है. भाग्यश्री, सवी को घर से बाहर निकाल देगी और रजत कुछ नहीं कहेगा.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक काफी ड्रामा वाला हो गया है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि कियान की मौत के पीछे असली अपराधी कौन है, इसका राज सबके सामने आएगा. अर्श, सवी और रजत की वजह से जेल गया था और अब वह जेल से बाहर आता है. अर्श उनसे बदला लेना चाहता है और जाने अनजाने में कियान उसका शिकार बन जाता है. अर्श उसे प्लेस्टेशन से किडनैप करता है और उसका साथ जिगर देता है.

कियान को आशिका ने नहीं बल्कि इस शख्स ने मारा

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि कियान को अर्श और जिगर दूर ले जाते हैं. हालांकि अर्श चिल्लाने की कोशिश करता है और ऐसे में अर्श उसका मुंह बंद करने की कोशिश करता है. इस दौरान कियान की सांस रुक जाती है और उसकी मौत हो जाती है. हालांकि, इस पूरी साजिश के पीछे की मास्टरमाइंड आशिका है. आशिका ने ही अर्श और जिगर को कियान को किडनैप कर कुछ घंटे अपने पास रखने के लिए कहा था. वह सवी को कियान के लापता होने के लिए दोषी ठहराना चाहती थी. हालांकि उसका प्लान ही उल्टा हो गया.

सवी को घर से बाहर निकाल देगी भाग्यश्री

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि ठक्कर परिवार में कियान की मौत बारे में जानकर सारा परिवार गम में डूब जाता है. भाग्यश्री उसपर काफी गुस्सा होती है और उसे बुरा-भला सुनाती है. भाग्यश्री उससे पूछती है कि उसने उन्हें इतना दुख क्यों पहुंचाया. गुस्से में वह सवी का हाथ पकड़कर उसे घर से बाहर निकाल देती है. तभी वहां रजत पहुंचता है. सवी को उम्मीद होती है कि रजत कुछ कहेगी, लेकिन ऐसा नहीं होता. रजत मुंह मोड़कर वहां से चला जाता है और उसे अकेला छोड़ देता है. सवी ये देखकर पूरी तरह से टूट जाती है.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की बहन ने सीरियल को कहा अलविदा, अब शो में नहीं आएंगी नजर

यह भी पढ़ें-Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देर रात सवी ने इस शख्स को किया कॉल, अनुभव का मैसेज देख रजत के उड़ जाएंगे होश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें