Chhattisgarh Police Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है. गरियाबंद जिले के जंगलों में हुए ताज़ा मुठभेड़ में पुलिस ने 14 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से 12 के शव बरामद कर लिए गए हैं. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई. इस ऑपरेशन में लगभग एक हजार जवानों ने 60 नक्सलियों को घेर लिया है. क्रॉस फायरिंग के चलते एक जवान घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए कैंप में ले जाया गया है.
गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि की है कि यह मुठभेड़ अभी भी जारी है. सोमवार को भी दो नक्सलियों के शव बरामद हुए थे, जिससे अब तक कुल 12 शव बरामद हो चुके हैं. सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ को अंजाम दे रहे हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. राज्य सरकार इस दिशा में पुनर्वास नीति, लोन वर्राटू अभियान और घर वापसी जैसे अभियानों के जरिए नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है.
बीजापुर जिले में भी हाल ही में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया था, जिनमें नक्सल संगठन के केंद्रीय समिति के सदस्य दामोदर भी शामिल थे. दामोदर पर 50 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इस मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के शव सुरक्षा बलों ने बरामद किए, जबकि बाकी के शव नक्सली अपने साथ ले गए. सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे नक्सलियों के हौसले पस्त हुए हैं.