13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News: ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह सक्रिय, समस्तीपुर स्टेशन पर बेहोश मिले पति-पत्नी

Train News: समस्तीपुर जंक्शन पर मंगलवार सुबह पति-पत्नी बेहोशी की स्थिति में मिले हैं. पुलिस का कहना है कि दंपती के होश में आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उसने खुद जहर खाया है या नशा खुरानी गिरोह का वह शिकार हुए हैं.

Train News: समस्तीपुर जंक्शन पर मंगलवार सुबह पति-पत्नी बेहोशी की स्थिति में मिले हैं. उनके पास मिले आधार कार्ड के अनुसार उनकी पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के टभका गांव के रहने वाले गणेश पासवान और उनकी पत्नी के रूप में की गई है. दंपती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. उनके साथ दो बच्चे भी हैं, जो काफी छोटे हैं और कुछ बता नहीं पा रहे हैं.

पुलिस का कहना है कि दंपती के होश में आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उसने खुद जहर खाया है या नशा खुरानी गिरोह का वह शिकार हुए हैं. पूरे मामले की जांच अभी की जा रही है. बेहोश गणेश पासवान के पॉकेट से ग्वालियर से नई दिल्ली और झांसी से मुजफ्फरपुर तक के दो टिकट मिले हैं. एक टिकट 18 जनवरी तो दूसरा 19 जनवरी की है.

दोनों के मुंह से निकल रहा था झाग

घटना के संबंध में रेलवे कर्मियों ने बताया कि सुबह दोनों को कारखाना की ओर देखा गया था. दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था. दंपति के साथ दो बच्चे भी मिले हैं. तत्काल रेलवे अस्पताल को सूचना देते हुए उसे सदर अस्पताल लाया गया. शक है कि दंपती ने जहरीली पदार्थ खाया है. घटना की सूचना पर जीआरपी थाना अध्यक्ष बीपी आलोक के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: कितना दमदार है ‘हम’ का दावा! 40 सीटों की मांग पर मांझी ने कह दी ये बड़ी बात

रेलवे पुलिस ने परिजनों को दी सूचना

मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे पुलिस पदाधिकारी की ओर से दंपती के परिजनों को सूचित किया गया है. जीआरपी इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने बताया कि दंपती के होश में आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उसने खुद जहर खाया है या नशा खुरानी गिरोह का वह शिकार हुए है. पूरे मामले की जांच अभी की जा रही है. दोनों बच्चे काफी छोटे-छोटे हैं. वैसा कुछ बता नहीं पा रहे हैं, जिससे कोई नतीजे पर पहुंचा जा सके.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें