13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर सवाल- 1300 करोड़ रुपये का फंड कहां गया? एक्स यूजर ने लिखा- आपको भी मौका मिलेगा

Jharkhand Politics News: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार से सवाल पूछा है कि आपदा प्रबंधन विभाग के 1300 करोड़ रुपये की राशि कहां गयी है. इसके जवाब में एक्स यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

रांची : बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से झारखंड सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार से आपदा प्रबंधन विभाग के 1300 करोड़ रुपये फंड का हिसाब मांगा है और सवाल पूछा है कि यह पैसा कहां गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आशंका जतायी है कि अगर ऐसी ही लापरवाही होती रही तो राज्य को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. बाबूलाल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हेमंत सरकार पिछले पांच वर्षों में आपदा प्रबंधन विभाग के 1300 करोड़ रुपये फंड का हिसाब देने में नाकाम साबित हो रही है. इसके जवाब में भूमिहार राहुल कुमार देव ने लिखा कि चोर-चोर मौसेरा भाई होता है, आपको भी मौका मिलेगा. हमारे भारत का सिस्टम ही बहुत तगड़ा है.

बाबूलाल मरांडी का सवाल- 1300 करोड़ रुपये की राशि कहां गयी

बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर पोस्ट कर सवाल उठाया है कि आपदा प्रबंधन विभाग की 1300 करोड़ रुपये की राशि आखिर कहां गयी. क्या विभागों ने इसे अन्य कार्यों में खर्च कर दिया या फिर किसी बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया? उन्होंने कहा कि एक तरफ वित्त मंत्री राजस्व बढ़ाने के लिए महुआ शराब बनाने के प्लांट लगाने का बेतुका प्रस्ताव रखते हैं, तो दूसरी तरफ सरकार खजाने से खर्च किए गए हजारों करोड़ रुपए का हिसाब देने में असमर्थ नजर आ रही है.

झारखंड की राजनीति से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

बाबूलाल मरांडी बोले- झारखंड को करना पड़ सकता है गंभीर आर्थिक संकट का सामना

बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा कि यदि इसी तरह अनियमितता और वित्तीय लापरवाही का दौर जारी रहा, तो झारखंड को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. सरकार को हर खर्च का ब्योरा जनता के सामने रखना होगा. क्योंकि, यह जनता की गाढ़ी कमाई का सवाल है. जनता को पाई-पाई का हिसाब चाहिए.

एक्स यूजर्स ने किये मजेदार कमेंट्स

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट आ रहे हैं. झारखंड संस्कृति न्यूज नामक एक एक्स यूजर ने लिखा कि अभी यह पैसा मंईयां सम्मान योजना में डाला जा रही है. वहीं अजीत कुमार वर्मा ने लिखा कि सत्ता में आने के बाद सब अपनी जिम्मेवारी भूल जाते हैं. वहीं, प्रियांशु कुमार ने बाबूलाल की बातों का समर्थन करते हुए लिखा कि आप सही कह रहे हैं. यह झामुमो का छठा साल चल रहा है. हेमंत सरकार की जिम्मेदारी है कि वे राज्य की संपत्ति का हिसाब अच्छे से रखे और राज्य को विकसित बनाने का लक्ष्य पूरा करें.

Also Read: Dhanbad News: बूंद-बूंद के लिए तरस रहा धनबाद का यह इलाका, बीते 5 वर्षों से नहीं हो रही पानी की सप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें