Deva Movie: शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ में एक धाकड़ पुलिस ऑफिसर के किरदार में दमदार एक्शन और आरोपियों को धुल चटाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए एक्टर ने रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई क्लाइममैक्स सीन शूट किए हैं. हालांकि, फाइनल कट में सिर्फ एक ही शामिल हुआ है. 70 करोड़ के बजट पर बनी यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. हाल ही में जारी हुए इस फिल्म के ट्रेलर में शाहिद के खतरनाक लुक ने फिल्म की कहानी और क्लाइममैक्स को लेकर दर्शकों की दिलचप्सी को सातवें आसमान पर पंहुचा दिया है, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि फिल्म के मेकर्स ने कास्ट और क्रू से इसके क्लाइममैक्स को सीक्रेट रखा है. आइए बताते हैं ऐसा क्यों.
कास्ट-क्रू से क्यों छुपाया गया क्लाइममैक्स?
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के लिए कई क्लाइममैक्स सीन शूट किए गए थे. ऐसे में शूटिंग का हिस्सा रही टीम को भी यह नहीं पता है कि फिल्म का असली अंत है क्या. फिल्म से जुड़े करीबी सोर्स ने बताया कि ‘मेकर्स ने फिल्म का क्लाइममैक्स बहुत हिडेन रखा है, ताकि हर कोई यह अनुमान लगाता रहे कि असल में एंडिंग क्या होगी. इससे न सिर्फ ऑडियंस, बल्कि टीम के लिए भी सस्पेंस बना हुआ है.’
अपने किरदार को लेकर क्या बोले शाहिद?
शाहिद कपूर ने अपने किरदार को लेकर खा, ‘हमें अपना सबकुछ लगा दिया, अपना दिल और अपना दिमाग ताकि जनता को वह अनुभव दिया जा सके, जो लंबे वक्त तक उनके साथ रहे. देवा का जो किरदार मैंने किया है वह बहुत कॉम्पलैक्स है. मैंने इससे पहले भी कुछ मुश्किल किरदार किए हैं, लेकिन अगर कोई किरदार था जिसने मुझे चुनौती दी और फिर भी मैं उसे कर पाया, तो वह देवा का किरदार है.’