13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ में दरभंगा की मोनिका का कमाल, आंख पर पट्टी बांधकर बना रही हैं श्रीराम की पेंटिंग 

Mahakumbh: दरभंगा की रहने वाली मोनिका महाकुंभ में आंख पर पट्टी बांधकर श्रीराम की लाइव पेंटिंग बना रही हैं और उसमें स्नेह व समर्पण का रंग भर रही हैं.

महाकुंभ: बिहार के दरभंगा की रहने वाली मोनिका और उनकी बहन प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर पेंटिंग की एक श्रृंखला बना रही हैं. खास बात यह है कि मोनिका आंख पर पट्टी बांधकर महादेव की लाइव पेंटिंग बना रही हैं और उसमें स्नेह व समर्पण का रंग भर रही हैं. मोनिका ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाकुंभ 144 साल बाद लगा है. यह अमृत पल है, जो हमारे जीवन में दोबारा वापस नहीं आने वाला है. महादेव की पेंटिंग बनाकर हम यह दिखाना चाहते हैं कि हमारे लिए महाकुंभ इतना महत्वपूर्ण क्यों हैं. मैंने अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी पेंटिंग बनाई थी. 

आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बनाती हैं मोनिका

उन्होंने बताया कि वह मिडिल क्लास परिवार से आती हैं. बिहार के दरभंगा जिला की मूल निवासी हैं. परिवार में उनकी बहन, भाई और मां सभी पेंटिंग बनाने का काम करते हैं. इसके अलावा वह एक अकेडमी भी चलाती हैं, जहां लोगों को पेंटिंग बनाना सिखाया जाता है. मोनिका की बहन ने बताया कि हम लोग महाकुंभ की श्रृंखला को लेकर पेंटिंग बना रहे हैं. पहली पेंटिंग हमारी अमृत कलश को लेकर है. इससे पहले राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की पेंटिंग बनाई थी. भगवान से जुड़ना काफी अच्छा लगता है. जब हम पेंटिंग बना रहे होते हैं, तो भगवान से बात कर रहे होते हैं. मेरी बहन तो आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बनाती है, उस पर भगवान की असीम कृपा है। यह कार्य हम 15 साल से कर रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आकर्षण का केंद्र बना हुआ है लाइव पेंटिंग

उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और इस कुंभ में अलग-अलग तरह की अनोखी तस्वीर लोगों को आकर्षित कर रही है. यहां कोई अपनी कला से इस कुंभ में छाप छोड़ रहा है, तो कोई अलग-अलग वेशभूषा के साथ कुंभ में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें: 2400 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल लेवल का बनेगा बिहार का यह रेलवे स्टेशन, रेलखंड का होगा दोहरीकरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें