18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neem Karoli Baba: सफलता की ऊंचाई पर पहुंचना है, तो गांठ बांध लें नीम करोली बाबा की ये बातें

Neem Karoli Baba: बाबा नीम करोली के आध्यात्मिक यात्रा और विचारों ने लाखों लोगों को बहुत प्रभावित किया. वे अपने भक्तों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. वे अपने जीवनशैली और उपदेशों से लोगों का मार्गदर्शन करते थे.

Neem Karoli Baba: बाबा नीम करोली भारत के एक प्रसिद्ध संत और योगी थे. हनुमान जी के प्रति उनकी विशेष आस्था थी, जिसकी वजह से भक्त उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते है. उनकी आध्यात्मिक यात्रा और विचारों ने लाखों लोगों को बहुत प्रभावित किया. वे अपने भक्तों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. वे अपने जीवनशैली और उपदेशों से लोगों का मार्गदर्शन करते थे. वह आज भले ही संसार में जीवित नहीं हैं, लेकिन उनके उपदेश आज भी लोगों के जीवन को सफल बनाते हैं. ऐसे में जो भी इंसान बाबा नीम करोली के इन उपदेशों का अनुसरण करता है उसका जीवन बेहतरीन होता है. वह निरंतर अपने काम में सफलता हासिल करता है.

यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj Sucess Tips: : अगर आप भी चाहते हैं सफलता, तो अपनाइए प्रेमानंद जी महाराज के बेस्ट टिप्स

परोपकार सबसे बड़ा धर्म

बाबा नीम करोली के अनुसार, जीवन का सबसे बड़ा धर्म परोपकार है. सेवा और भक्ति के सहारे इंसान अपने जीवन को शुद्ध कर सकता है और ईश्वर के करीब पहुंच सकता है. वे कहते थे कि कमजोर, असहाय और गरीबों की मदद करना बहुत ही पुण्य का काम है. यह काम इंसान को मानसिक शांति और आंतरिक सुकून देता है. दूसरों की सेवा करने से भगवान बहुत प्रसन्न होते हैं. ऐसे में व्यक्ति को जीवन में प्रेम फैलाने के लिए हमेशा मदद का भाव रखना चाहिए.

भक्ति और सादगी में भगवान का वास

बाबा नीम करोली कहा करते थे कि भक्ति और सादगी में भगवान का वास होता है. जिसका मतलब होता है कि इंसान को ज्यादा दिखावा नहीं करना चाहिए. लोगों का अपनी जीवनशैली को बहुत ही साधारण रखनी चाहिए, क्योंकि भगवान बाहरी आवरण के दिखावे में नहीं आते हैं. उन्हें सादगी से जीवन जीने वाले लोग पसंद होते हैं. ऐसे में इंसान को सादे जीवन के साथ अपने इच्छाओं पर नियंत्रण रखनी चाहिए.

क्षमा जीवन का सबसे बड़ा गुण

बाबा नीम करोली कहते थे कि प्रेम ही भगवान हैं, और क्षमा जीवन का सबसे बड़ा गुण है. ऐसे में इंसान को हमेशा दूसरों के प्रति प्रेम भाव रखना चाहिए. प्रेम मुश्किलों को आसान बनाने का काम करता है. प्रेम के जरिए इंसान दुश्मनों को भी दोस्त बना लेता है. इसके अलावा, इंसान के अंदर क्षमा भाव का गुण होना चाहिए. दूसरों को माफ करने से मन को बहुत सुकून मिलता है.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें