BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को दूसरा संकल्प पत्र जारी किया. इस संकल्प पत्र के जरिये भाजपा ने युवाओं, ऑटो रिक्शा चालकों और अनुसूचित वर्ग को साधने की कोशिश की है. इस बार भाजपा की नजर आम आदमी पार्टी के कोर वोट बैंक को साधने की है. इसके लिए झुग्गी-झोपड़ी से लेकर दलित बहुल बस्तियों में पार्टी की ओर से सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. संकल्प पत्र में भाजपा की ओर से इस वर्ग को साधने के लिए कई तरह के वादे किए गए है. अभी भाजपा की ओर से अगले हफ्ते एक और संकल्प पत्र जारी किए जाने की संभावना है. इस बार पार्टी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हर स्तर पर टक्कर देने की रणनीति अपनाई है.
भाजपा का मानना है कि आम आदमी पार्टी के विधानसभा चुनाव जीतने की मुख्य वजह मुफ्त की योजनाएं रही है. पहले भाजपा मुफ्त के योजनाओं की घोषणा से परहेज करती रही, लेकिन कई राज्यों में इसके कारण मिली सफलता के बाद पार्टी ने दिल्ली में इसे आजमाने का फैसला किया. पार्टी सिर्फ मुफ्त की योजनाओं पर ही काम नहीं कर रही है बल्कि इसका लाभ हासिल करने के लिए गरीब, दलित, झुग्गी वासियों के साथ लगातार संवाद और जनसंपर्क अभियान चला रही है. भाजपा की इस रणनीति के कारण आम आदमी पार्टी के मुखिया दिल्ली के लोगों यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने पर सारी मुफ्त की योजनाओं को बंद कर दिया जायेगा.
हर वर्ग को साधने की कोशिश में है भाजपा
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को पार्टी का संकल्प पत्र का दूसरा चरण जारी करते हुए घरेलू नौकरों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा, 5 लाख रुपये का दुर्घटना कवर देने का वादा किया. दिल्ली में घरों में काम करने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है. इस वर्ग के लिए पहली बार भाजपा ने सुविधा देने का वादा कर यह संदेश देने का काम किया है कि वह गरीबों की हितैषी है. साथ ही भाजपा आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाती रही है और सत्ता में आने पर आप सरकार की अनियमितताओं, घोटालों की एसआईटी जांच करने का वादा किया है.
दिल्ली में सत्ता में आने पर छात्रों के लिए यूपीएससी, राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को 15,000 रुपये की सहायता राशि मुहैया कराने का वादा कर युवाओं को साधने की कवायद की है. भाजपा के वादों से आम आदमी पार्टी की परेशानी बढ़ सकती है. इसलिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के चुनाव घोषणापत्र को देश के लिए खतरनाक बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में आयी तो सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और मोहल्ला क्लीनिक सहित मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं को बंद कर देगी.
ReplyForward |