18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: भारत के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग XI जारी, एक मात्र स्पिनर टीम में

IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी है. जोस बटलर की कप्तानी में फिल साल्ट को विकेटकीपर की भूमिका दी गई है. टीम में केवल एक स्पिनर को चुना गया है. तीन पेसर टीम में शामिल हैं.

IND vs ENG: कोलकाता के इडन गार्डन्स में 22 जनवरी को खेले जाने वाले भारत बनाम इंग्लैंड पहले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी है. पहला टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. कोलकाता में इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट और बेन डकेट ओपनिंग करेंगे. 20 ओवर की सीरीज के पहले मैच में कप्तान जोस बटलर की जगह साल्ट विकेटकीपिंग करेंगे. एक दिन पहले ईसीबी ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हैरी ब्रूक को उपकप्तान घोषित किया था. लियाम लिविंगस्टोन, बटलर और ब्रूक मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे.

आदिल राशिद टीम में एकमात्र स्पिनर

पिछले साल नवंबर में अपना आखिरी टी20 मैच खेलने वाले जैकब बेथेल को भी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. बॉलिंग ऑलराउंडर जेमी ओवरटन भी ईडन गार्डन्स में होने वाले 20 ओवर के मैच में हिस्सा लेंगे. गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड थ्री लॉयन्स के लिए पेसर की पहली पसंद होंगे. वहीं, आदिल राशिद प्लेइंग इलेवन में एकमात्र स्पिनर होंगे. ईसीबी ने टीम की घोषणा करते हुए एक्स पर लिखा, ‘बल्ले और गेंद से दमदार. ब्रेंडन मैकुलम ने भारत के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच के लिए अपने कार्यकाल की पहली सफेद गेंद वाली टीम की घोषणा की है.’

यह भी पढ़ें…

सैमसन के पिता ने राज्य संघ पर लगाया बड़ा आरोप, रणजी नहीं खेलने से चैंपियंस ट्रॉफी में कटा पत्ता

Champions Trophy: सफेद गेंद के बेताज बादशाह हैं विराट, सौरव गांगुली ने बताया क्यों हैं वो खास

2 फरवरी को खेला जाएगा आखिरी मुकाबला

5 मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगी. दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. चौथा मैच महीने के अंत में 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पांचवें मैच आखिरी मुकाबले की मेजबानी 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम करेगा.

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें