18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: आरा में बाइक सवार बदमाशों ने क्रिकेट खेल रहे ठेकेदार पुत्र को मारी गोली, घटना के बाद मचा हड़कंप

Bihar Crime: आरा में बाइक सवार बदमाशों ने क्रिकेट खेल रहे ठेकेदार पुत्र को गोली दी है. इस घटना के बाद जख्मी युवक को आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

Bihar Crime: भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव स्थित खेल के मैदान में मंगलवार की शाम के समय बाइक सवार बदमाशों ने क्रिकेट खेल रहे ठेकेदार पुत्र को गोली मार दी. युवक को एक गोली बाएं साइड सीने में और दूसरी गोली बाएं कंधे पर लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले. घटना के बाद उसे अनान-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी फैल गई है.

मालमे की छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. जानकारी के अनुसार जख्मी छात्र गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव वार्ड नंबर 7 निवासी सुरेश कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार है. वह स्नातक का छात्र है, जबकि इलाज कर रहे हैं सर्जन चिकित्सक डॉ.विकाश सिंह ने बताया कि एक स्नातक का छात्र गोली से जख्मी हालात में आया है. उसे एक गोली बाएं साइड सीने एवं दूसरी गोली बाएं साइड कंधे पर लगी है. गोली लगने के कारण खून उसका काफी बह गया था. ब्लड को सिक्योर कर दिया गया है और डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है. ब्लड का अभी अरेंज किया जा रहा है. हालांकि मरीज की स्थिति अभी स्टेबल है.

घटना का कारण स्पष्ट नहीं

सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम वह मटियारा गांव स्थित खेल के मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. तभी एक बाइक पर सवार संजीव, कुंदन एवं एक अन्य युवक वहां आए और उसे जबरन कहने लगा कि तुम मेरे बाइक पर बैठों और साथ चलो. लेकिन जब उसने उनके साथ जाने से मना कर दिया तो उन लोगों द्वारा फायरिंग कर दी गई. तभी वह झुक गया और गोली ऊपर से निकल गई, इसके बाद उनके द्वारा उसे सीने एवं कंधे पर गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग निकले. वहीं घटना की सूचना पाकर जख्मी छात्र के परिजन फौरन वहां पहुंचे, जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. वहीं दूसरी तरफ जख्मी छात्र सिद्धार्थ कुमार ने बाइक सवार संजीव, कुंदन एवं उनके साथ रहे एक अन्य युवक पर खुद को गोली मारने का आरोप लगाया है. वही जख्मी छात्र के पिता पेशे से ठेकेदार है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: Bihar News: गया-हावड़ा एक्सप्रेस में गोली मारकर युवक की हत्या, ट्रेन में मर्डर कर फरार हुए अपराधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें