लिट्टीपाड़ा. प्रखंड सभागार में पोषण ट्रैकर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में पीरामल फाउंडेशन के प्रशिक्षक मीना कुमारी, दुर्गेश दुबे, अरशद अली और एस्पिरेशन ब्लॉक की फैलो वंदना कुमारी ने सेविकाओं को पोषण ट्रैकर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. सेविकाओं को पोषण ट्रैकर अपडेट करने, नये लाभार्थियों का फीडिंग करने और शाला पूर्व शिक्षा के बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने से संबंधित प्रशिक्षण में जानकारी दी गयी. इसके साथ ही, पोषण ट्रैकर में कार्य करने में आ रही समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की गयी. पीरामल फाउंडेशन की टीम ने मातृ, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य व पोषण पर भी जानकारी दी. विशेष रूप से जीवन के 1000 प्रथम दिन और एनीमिया से संबंधित विषयों पर जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में ब्लॉक की 60 सेविकाओं सहित महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है