नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर में फोरलेन सड़क पर एक दर्दनाक हादसे में हाइवा की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल उनके परिजन साहिबगंज सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉ. प्रशांत कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायलों में महाराजपुर भट्टा निवासी मुन्ना मंडल (30 वर्ष) का बायां पैर बुरी तरह घायल हो गया. महाराजपुर के ही आशीष कुमार सरकार (30 वर्ष) के पैर में गंभीर चोटें आयीं. वहीं, शास्त्री नगर निवासी दिनेश पासवान (50 वर्ष) का पैर भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ. परिजनों ने बताया कि वे एक महिला के अंतिम संस्कार के लिए शव वाहन लेकर जा रहे थे, जिसकी मृत्यु सदर अस्पताल में हुई थी. इस दौरान आशीष और दिनेश मोटरसाइकिल पर आगे बढ़ रहे थे. जब वे महाराजपुर के पास फोरलेन सड़क पर पहुंचे, तभी एक हाइवा ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में आशीष और दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके अलावा, उसी हाइवा की चपेट में आकर दूसरी मोटरसाइकिल चला रहे मुन्ना मंडल भी घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोग फोरलेन सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण बढ़ रहे हादसों को लेकर चिंता जता रहे हैं. वहीं, पीड़ित परिवार इलाज के लिए मदद और प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है