15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृत महोत्सव में भाग लेकर लौटी जिला उत्सव समिति की 51 सदस्यीय टीम

स्वामी अनंताचार्य महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

सहरसा अयोध्या धाम उत्तर प्रदेश से जिला उत्सव समिति की 51 सदस्यीय टीम अमृत महोत्सव में भाग लेकर सोमवार देर संध्या वापस लौटी. अयोध्या धाम में श्रीशिव शक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर रामचंद्राचार्य स्वामी आगमानंद महाराज के गुरुवर बेंकटेश कैंकर्यनिष्ठ श्रीमज्जगदगुरु रामानुजाचार्य अनंत, समलंकृतोत्तरतोतद्रि पीठाधीश्वर स्वामी अनंताचार्य महाराज के जन्मोत्सव को लेकर 12 से 18 जनवरी तक अमृत महोत्सव के रूप में स्वामी आगमानंद महाराज के संयोजन में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जानकारी देते हुए उत्सव समिति सदस्य ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि अमृत महोत्सव का उद्घाटन मज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य, अनंतश्री विभूषित पूज्यपाद स्वामी वासुदेवाचार्य महाराज, विद्या भास्कर महाराज ने किया. श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा महाज्ञान यज्ञ के प्रत्येक दिवस को अलग-अलग पीठाधीश्वर से मिलने, देखने, सुनने का सौभाग्य स्वामी आगमानंद महाराज के अनुयायियों को मिला जो अद्भुत रहा. भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस को भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्योत्सव के दिन स्वामी अनंताचार्य महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्योत्सव के साथ ही श्रीशिव शक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर को उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड का युवराज का घोषित करते माला चादर से सम्मानित किया गया. युवराज बनाए जाने पर स्वामी आगमानंद परिवार के अनुयायियों ही नहीं प्रशाल में बैठे अन्य प्रांतों से आए हुए सभी श्रद्धालुओं ने खड़े होकर तालियां बजाकर अपनी-अपनी खुशी जाहिर की. भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का मुख्य यजमान सहरसा रौता निवासी सैंपू कुमार सिंह एवं रिंकी सिंह थे. श्री सिंह ने कहा कि स्वामी आगमानंद महाराज के युवराज बनने के बाद उनका पहला प्राकट्योत्सव सहरसा जिले के रौता गांव में उनके अनुयायियों के द्वारा मनाया जायेगा. इस अवसर को भव्य व विराट रूप देने के लिए बिहार के भक्तों में उत्साह व उमंग है. कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है. कार्यक्रम में धर्म सभा, भक्ति संगीत, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. अमृत महोत्सव से भाग लेकर वापस आने वाले में राम कुमार सिंह, विप्लव रंजन, सोनु कुमार, सुभाष कुमार सिंह, पिंटू तिवारी, गुंजेश कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, विकास कुमार पिंकू, विनय शंकर सिंह, अजय कुमार सिंह, राहुल कुमार, रुमन सिंह, चुन्ना सिंह, कामिनी सिंह, रानी कुमारी, रंजू देवी, अनुराधा सिंह, पल्लवी कुमारी, शबनम देवी, सोनी कुमारी, डॉ अंजनी कुमारी, मनीषा कुमारी, डॉली कुमारी, वंदना कुमारी, स्नेह लता कुमारी, प्रभा कुमारी एवं अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें