प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष की शुरुआत संघ भवन में जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने झंडोत्तोलन कर दिया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि 21 जनवरी 1925 को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की स्थापना की गयी थी. सौ वर्ष पूरा होने पर शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. शिक्षकों के हित, उनके अध्ययन-अध्यापन, बच्चों के गुणात्मक शिक्षा जैसे सामाजिक शैक्षिक कार्यों के लिए यह संघ प्रतिबद्ध है. प्रमंडलीय कार्य समिति सदस्य यादव विक्रम ने कहा कि एकता में ही बल है. शिक्षकों के हितों की रक्षा करने के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ लगातार संघर्ष कर रहा है. कार्यक्रम में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष परमेश्वरी यादव, जिला सचिव डॉ संतोष कुमार, राज्य कार्य समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रमंडलीय कार्य समिति सदस्य यादव विक्रम, सदर प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद यादव, राज्य पार्षद रजनीश कुमार, उपेंद्र प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है