25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड व शीतलहर से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

ठंड व शीतलहर से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में ठंड व शीतलहर का प्रकोप जारी है. शीतलहर व ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रखंड में बढ़ते ठंड में कनकनी और ठिठुरन ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है. सर्द पछुआ हवा के साथ ठंड लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है. घर हो या बाहर ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. मंगलवार को प्रखंड का तापमान नीचे गिर जाने से लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी. ठंड के साथ कनकनी में लगातार वृद्धि हो रही है. गांव में लोग अलाव का सहारा लेकर समय गुजार रहे हैं. वही ग्रामीण मजदूर भी खेत-खलिहान में अलाव के सहारे काम में जुटे हुए हैं. प्रखंड क्षेत्र का मुख्य बाजार ग्वालपाड़ा, अरार, रेशना में अन्य दिनों के भांति लोगों का कम आना जाना हो रहा है. ठंड के कारण जरूरतमंद लोग रोजमर्रे के समान के लिए लोग घर से बाहर निकले. सुबह से शाम तक घना कोहरा छाया रहा. बुजुर्गों और बच्चों के लिए ये ठंड बहुत ही नुकसान देह साबित हो सकता है. अन्य दिनों की भांति मंगलवार को सुबह से शाम तक सड़कें सुनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें