29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया विवि में मचे घमासान के बीच आज आएंगे नये कुलपति

योगदान करने के साथ ही नये कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के समक्ष पदाधिकारियों के बीच जारी टकराव को तुरंत खत्म करने की चुनौती होगी

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में पदाधिकारियों के बीच मचे घमासान के बीच आज नये कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह आएंगे. योगदान करने के साथ ही नये कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के समक्ष पदाधिकारियों के बीच जारी टकराव को तुरंत खत्म करने की चुनौती होगी. इसके साथ ही इस टकराव की वजह से पूर्णिया विवि की साख में जो कमी आयी है उसे भी दोबारा हासिल करने का लक्ष्य होगा. जानकारी के अनुसार, नये कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह 22 जनवरी को पूर्वाह्न में ही अपना योगदान देंगे. इस संबंध में कुलानुशासक सह उपकुलसचिव (प्रशासन) प्रो. पटवारी यादव ने बताया कि 22 जनवरी को नये कुलपति पूर्णिया आएंगे. गौरतलब है कि इस महीने के प्रथम पखवारे में राजभवन ने प्रो. विवेकानंद सिंह को पूर्णिया विवि के कुलपति के रूप में नियुक्त किया है. हालांकि उनके योगदान करने से पहले पूर्णिया विवि के पदाधिकारियों के बीच जारी मतभेद खुलकर सामने आ गये हैं. अब देखना होगा कि योगदान करने के बाद इन मसलों से नये कुलपति किस प्रकार निबटते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें