कटिहार. 29वां कटिहार जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 29 जनवरी से एक फरवरी तक होना है. कटिहार बैडमिंटन संघ के सचिव बबलू सिंह ने बताया कि 29वां कटिहार जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 की तैयारियां जोरों पर है. यह चैंपियनशिप महेश्वरी एकेडमी के इंडोर हॉल में आयोजित की जायेगी. जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और संस्थानों को अपने खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए औपचारिक अनुरोध पत्र भी भेजने की तैयारी में है. सचिव ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में पूरे जिले से 200 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है. यह चैंपियनशिप बालक-बालिका अंडर-13, 16, 19, पुरुष, महिला और मास्टर्स 40 प्लस, 50 प्लस इवेंट शामिल हैं. प्रतियोगिता में सिंगल्स और डबल्स दोनों इवेंट होंगे. सचिव ने यह भी बताया कि इस वर्ष कुछ कैटेगरी में नकद पुरस्कार की योजना भी बनायी गयी है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 जनवरी रखी गयी है. पंजीकरण प्रक्रिया को अत्यंत सरल बनाया गया है. खिलाड़ी व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी प्रविष्टि ऑनलाइन भुगतान के साथ भेज सकते हैं. इस आयोजन के माध्यम से कटिहार बैडमिंटन संघ खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है