लातेहार. जिप अध्यक्ष पूनम देवी ने गारू प्रखंड स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में बच्चों को मिलनेवाले पोषाहार में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आयी. इस मामले को लेकर जिप अध्यक्ष नाराजगी जतायी. निरीक्षण के दौरान बच्चों को निर्धारित पोषाहार फल, दूध, अंडा और पनीर सही मात्रा में नहीं देने की बात सामने आयी. निरीक्षण के दौरान विद्यालय की साफ-सफाई और रख-रखाव पर भी लापरवाही पायी गयी. जिप अध्यक्ष ने विद्यालय की वार्डेन संगीता कुमारी को फटकार लगाते हुए बच्चों को पोषणयुक्त भोजन देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों को मिलनेवाले पोषाहार उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है. निरीक्षण के दौरान यह भी बात सामने आयी कि वार्डेन बच्चों से जंगल से जलावन की लकड़ी मंगाकर भोजन बनवाती हैं. वार्डेन ने सप्लायर पर आरोप लगाते हुए बताया कि विद्यालय को समय पर पर्याप्त मात्रा में अनाज और अन्य सामग्री उपलब्ध नहीं करायी जाती है. विद्यालय के स्टोर में चावल, दाल, आलू और प्याज जैसी आवश्यक चीजें नहीं थी. मेन्यू भी विद्यालय में नहीं लगाया गया था. वार्डेन ने बताया कि सप्लायर की ओर से हर दिन सामग्री खरीदकर भोजन तैयार करने की बात कही जाती है, जिससे बच्चों के पोषण में बाधा आ रही है. जिप अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले की शिकायत जिला कल्याण पदाधिकारी और उपायुक्त से की जायेगी. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई और रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है