20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस की तैयारी व सफलता को लेकर हुई बैठक, विभिन्न बिंदुओं पर की गयी चर्चा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्रेंडली मैच खेलने पर रायशुमारी की गई

छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को प्रखंड प्रमुख आशिया देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी सहित से जुडे़ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मुख्य समारोह प्रातः नौ बजकर पांच मिनट पर होगा. तत्पश्चात तय रूटचार्ट के मुताबिक सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया जायेगा. सर्वसम्मति से लिए गये निर्णय के मुताबिक एक ही परिसर में अवस्थित बाजार स्थित मवि छातापुर एवं प्रावि सुरपतगंज में झंडोत्तोलन नहीं होगा. सिर्फ वहां मौजूद बीआरसी में झंडोत्तोलन किया जायेगा. बैठक में मुख्यालय समारोह के दौरान सार्वजनिक उपयोग व सरकार की योजनाओं के लिए भूमिदान करने वाले भूस्वामियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्रेंडली मैच खेलने पर रायशुमारी की गई. वहीं मौजूद लोगों के आग्रह पर बीडीओ ने मुख्यालय को 26 जनवरी के बाद अतिक्रमण से मुक्त करने की कार्रवाई का आश्वासन दिया. बैठक में उपप्रमुख संजय यादव, शालीग्राम पांडेय, फेकनारायण मंडल, सुशील कर्ण, केशव कुमार गुड्डू, मकशुद मसन, सुरज चंद्र प्रकाश, महेंद्र नारायण दास, ललितेश्वर पांडेय, डा सरयूग सरदार, हीरालाल पासवान, हरेंद्र कर्ण, मो साबीर, शेख नुरुद्दीन, शशिभूषण प्रसाद, राजपाल सिंह, पूनम पाठक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें