25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षद निधि को लेकर फिर हुई पार्षद संघ की बैठक, बोर्ड की बैठक बुलाने पर दिया जोर

पार्षद निधि को लेकर मंगलवार को एक बार फिर पार्षद संघ की बैठक निगम के पार्षद कक्ष में की गयी.

वित्तीय वर्ष बजट 2025-26 में पार्षद निधि प्रयोग में लाने पर दिया बल

कटिहार. पार्षद निधि को लेकर मंगलवार को एक बार फिर पार्षद संघ की बैठक निगम के पार्षद कक्ष में की गयी. इस दौरान बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के धारा 48 के उपाधारा के अनुसार पार्षदों की विशेष बोर्ड की बैठक आहूत करने पर जोर दिया गया. जिसमें गत एक अक्तूबर 2024 के सामान्य बोर्ड की बैठक की सम्पुष्टि कराने, पार्षद निधि पर पार्षद प्रतिनिधि के साथ हुई महापौर, उपमहापौर तथा नगर आयुक्त की बैठक में बने आम सहमति के अनुसार, वार्ड वाइज पार्षद निधि निर्धारित कर उसका आलेख खोलने, पार्षद निधि के अनुकूल योजनाओं में प्रशासनिक स्वीकृति तथा योजना को निष्पादन कराये जाने पर चर्चा हुई. आगामी वित्तीय बजट 2025-26 में यह उल्लेख हो कि छठी वित्त आयोग, 15वीं वित्त आयोग के राशि में से 50 प्रतिशत विकास के लिए प्राप्त निधि को निगम पार्षद निधि प्रयाेग के रूप में लाया जाये तथा नगर निगम निधि से दो करोड़ का आवंटन पार्षद निधि में समयोजित कराने को गहमा-गहमी रही. इस दौरान नगर निगम आयुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. विचार विमर्श के दौरान बताया गया कि बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के धारा 48 एक के अनुसार नगर पालिका अपने कार्य संचालन के लिए कम से कम पार्षदों की बैठक प्रति माह करना है. उन लोगों का कहना था कि नगर निगम कटिहार में छह-छह माह तक पार्षदों की बैठक नहीं होती है. जब बैठक होती है. तब मनमाने ढंग से कार्य संचालन हाेता है. बिहार सरकार का निर्देश है कि पार्षदों के प्रत्येक बैठक का वीडियो, ऑडियो बनाकर संग्रहित करना है. सरकार को अग्रसारित करना है. नगर विकास विभाग का निर्देश है कि पन्द्रह दिनों के अंदर पार्षदों की बैठक की प्रोसीडिंग उपलब्ध करायी जाये. लेकिन नगर निगम कटिहार ऐसा नहीं करता. नहीं बैठक में पार्षदों के द्वारा उठाये गये बिन्दुओं को ही बैठक की प्रोसीडिंग से विलुप्त कर देती है. अन्यान में उन विषयों का जिक्र होता है जो कभी लाया नहीं गया न उन विषयों पर चर्चा हुई तथा पूछे गये प्रश्न को बैठक के कार्य सूची में इंगित हीं नहीं किया जाता न ही सभा में रखी जाती है. बैठक के प्रोसीडिंग की प्रति पार्षदों को दो माह बाद उपलब्ध करायी जाती है. बैठक में नितेश सिंह निक्कू, मनीष घोष, संजय महतो, प्रमोद महतो, ज्ञानती देवी, अनुपम देवी, निशा कुलकणी, अशर इकबाल, शोभा देवी, पिंकी देवी, विपिन बिहारी चौबे, मनोज कुमार मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें