वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थानांतर्गत कल्याणपुर मुहल्ला निवासी 12वीं के छात्र पीयूष कुमार उर्फ बंटी पर पूर्व से घात लगाये एक व्यक्ति ने उसके घर के समीप 18 जनवरी की रात करीब 10:00 बजे चाकू से कातिलाना हमला कर दिया. घटना में पीयूष की अनामिका अंगुली कटने से खून बहने लगा. दोबारा आरोपित ने उस पर वार किया तो बाएं हाथ से रोकने की कोशिश की. इसमें उसकी कनिष्क अंगुली कट गयी. बाद में पीयूष के परिजनों ने आरोपित को पकड़ लिया. उस क्रम में वह साइकिल सहित गिर पड़ा था तो उसे चोट भी लगी. बाद में मामले की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने आरोपित को इलाज कराने के लिये सदर अस्पताल ले गयी थी. घायल छात्र पीयूष ने नगर थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कुंडा थाना क्षेत्र के कोरियासा निवासी सौरभ बनिक को आरोपित बनाया है. घायल छात्र ने प्राथमिकी में कहा है कि दिनांक 18.01.2025 की रात करीब 10:00 बजे पढ़ाई करने के बाद वह अपने कमरे से बाहर गली में निकला तो पहले से घात लगाकर बैठे सौरभ ने जान मारने की नियत से उस उपर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान उसके बायें हाथ की कनिष्क अंगुली कट गयी. उसके हो-हल्ला करने पर परिजन बाहर निकले. लेकिन हमलावर सौरभ वहां से भागने लगा और पत्थर से टकराकर गिर गया. बाहर रखी साइकिल लेकर भागने के दौरान फिर से गिर गया. इस बीच परिजनों ने उसे बजरंगबली मंदिर के समीप पकड़ लिया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इसके पूर्व भी उसके घर आकर आरोपित कई बार घटना कर चुका है. दिनांक 29.11.2024 को थाना में बांड लिखाकर छोड़ा गया था. बावजूद उसने दूसरी बार यह दु:स्साहस किया. परिवार पर अनहोनी की आशंका जताते हुए घायल छात्र ने मामले में नगर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है