18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदाणी एनर्जी को मिला 25,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 22 जनवरी को शेयर में आ सकती है तेजी

Adani Energy: अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन को मंगलवार 25 जनवरी 2025 को राजस्थान के भादला-फतेहपुर एचवीडीसी परियोजना के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है. संभावना जाहिर की जा रही है कि बुधवार को कंपनी के शेयरों में तेजी आ सकती है. हालांकि, मंगलवार को इसका शेयर 0.21% गिरकर बंद हुआ था.

Adani Energy Share Price: अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन लिमिटेड (AESL) ने एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया है. कंपनी को भादला-फतेहपुर एचवीडीसी (HVDC) परियोजना के लिए 25,000 करोड़ रुपये मिला है, जो कंपनी की अब तक की सबसे बड़ा ऑर्डर है. इस ऐलान के बाद अदाणी एनर्जी के शेयर प्राइस में बुधवार, 22 जनवरी 2025 को तेजी देखने की उम्मीद जताई जा रही है.

उत्तर भार में रीन्यूएबल एनर्जी सप्लाई करेगी अदाणी एनर्जी

एईएसएल ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि वह इस भादला-फतेहपुर एचवीडीसी परियोजना के तहत राजस्थान से छह गीगावाट रीन्यूएबल एनर्जी को उत्तरी भारत के विभिन्न केंद्रों तक पहुंचाएगी. इस परियोजना के साथ कंपनी की ऑर्डरबुक 54,761 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इसे साढ़े चार साल में पूरा करने का लक्ष्य है. यह परियोजना 20 जनवरी 2025 को एईएसएल को हस्तांतरित की गई.

22 जनवरी 2025 को अदाणी एनर्जी के शेयर में आ सकती है तेजी

भादला-फतेहपुर एचवीडीसी परियोजना के लिए ऑर्डर मिलने के बाद अदाणी एनर्जी के शेयरों में बुधवार 22 जनवरी 2025 को तेजी आने की उम्मीद है. एनएसई पर मंगलवार 21 जनवरी 2025 को इसका शेयर 0.21% की गिरावट के साथ 814.00 रुपये पर बंद हुआ था. 25,000 करोड़ रुपये की बड़ी परियोजना मिलने की खबर से निवेशकों में सकारात्मक भावनाएं देखने को मिल सकती हैं.

अदाणी एनर्जी की HVDC परियोजना का महत्व

  • परियोजना का स्थान: राजस्थान के भादला से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के बीच
  • ऊर्जा पारेषण: छह गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा को उत्तरी भारत के केंद्रों तक पहुंचाने का लक्ष्य
  • नवीकरणीय ऊर्जा का योगदान: यह परियोजना भारत की कार्बन कटौती और ग्रीन एनर्जी लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगी.

क्या कहती है कंपनी

एईएसएल के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहा, “यह परियोजना भारत की कार्बन कटौती यात्रा में एईएसएल की भूमिका को और मजबूत करेगी. हम इसे समय पर और पर्यावरणीय प्रभाव को कम रखते हुए पूरा करेंगे.”

भारत की सबसे बड़ी निजी बिजली पारेषण कंपनी अदाणी एनर्जी

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी निजी बिजली पारेषण कंपनी है. यह नवीकरणीय ऊर्जा के पारेषण में अग्रणी भूमिका निभा रही है और अपने कुशल प्रबंधन और आधुनिक तकनीक से बड़ी परियोजनाओं को समय पर पूरा कर रही है.

इसे भी पढ़ें: भारत का सबसे महंगा शेयर नहीं रहा MRF, 1 साल में आई 40,000 रुपये की भारी गिरावट

अदाणी एनर्जी के शेयर में तेजी आने का कारण

  • 25,000 करोड़ की बड़ी परियोजना: इस ऑर्डर से कंपनी के राजस्व में बड़ी वृद्धि होने की उम्मीद है.
  • ग्रीन एनर्जी पर फोकस: नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ती मांग अदाणी एनर्जी के लिए फायदेमंद साबित हो रही है.
  • मजबूत ऑर्डरबुक: ऑर्डरबुक के बढ़ने से कंपनी की वित्तीय स्थिति और मजबूत होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: Donald Trump के ऐलान से चीन-पाक में हड़कंप, भारत ने दिया जोरदार जवाब

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें