Astro Tips: सनातन धर्म में बड़ों के सम्मान की बात कही गई है. सुबह उठते ही घर के सभी सदस्यों का अभिवादन करने की बात कही गई है. ऐसे में हर मां-बाप अपने बच्चों को बचपन से ही बड़ों को सम्मान, नमस्कार और पैर छूना सिखाते हैं. साथ ही बड़ों के सामने कैसे पेश आना है, ये सब बाते बचपन से ही बताई और सिखाई जाती है. हालांकि, कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनका नमस्कार करना सही नहीं होता है. इन लोगों को भूलकर भी नमस्कार और सम्मान नहीं देना चाहिए. यह व्यक्ति के भविष्य के लिए नुकसानदेह साबित होती है. ऐसे में आइए ज्योतिष के मुताबिक किन लोगों से नमस्कार और सम्मान देने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Astro Tips: ये 5 संकेत बताते हैं कि भगवान ने सुन ली आपकी गुहार, पूरी होगी मनोकामना
यह भी पढ़ें- Astro Tips: सिर पर भूलकर भी न लगाएं इन दिनों तेल, वरना घेर लेगी आर्थिक समस्याएं
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो लोग दूसरों को हानि पहुंचाने का प्रयास करते हैं. दूसरे लोगों को कष्ट पहुंचाने के लिए निरंतर काम करते रहते हैं. ऐसे में इस तरह के लोगों से नमस्कार करने से बचना चाहिए. आगे चलकर यह आपके लिए घातक साबित होता है.
- शास्त्र और धर्मग्रंथों के अनुसार, जो किसी के अंतिम संस्कार के लिए जा रहा हो या अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण होने पर आ रहा हो, तो उस इंसान को नमस्कार नहीं करना चाहिए, क्योंकि जब तक इंसान नहा नहीं लेता है, तब तक वह अपवित्र रहता है.
- जो व्यक्ति स्नान कर रहा है, उससे भी नमस्कार करने से बचना चाहिए. इसे शिष्टाचार के खिलाफ माना जाता है. ऐसा करने से नहाने वाला इंसान असहज महसूस कर सकता है. ऐसे में नहाते समय इंसान को नमस्कार नहीं करना ही अच्छा होता है.
- किसी काम में रमे हुए व्यक्ति से नमस्कार नहीं करना चाहिए. नमस्कार करने से इंसान के काम में खलल पड़ता है, जिसकी वजह से व्यक्ति निर्बाध रूप से काम नहीं कर पाता है. ऐसे में व्यक्ति को ऐसा करने से बचना चाहिए.
- धूर्त, मूर्ख और बुरे आचरण करने वाले इंसान को नमस्कार करने से बचना चाहिए. ऐसे लोगों से नमस्कार करने से व्यक्ति के स्वाभिमान पर ठेस पहुंच सकता है. साथ ही यह आपके भाग्य पर बुरा असर डालती है.
यह भी पढ़ें- Signs Before Death: मृत्यु से पहले यमराज इंसान को भेजते हैं ये संकेत, फिर तय होती है तारीख
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.