मधुपुर. पंचमंदिर परिसर में स्थापित खाटूवाले श्रीश्याम बाबा व बजरंगबली के प्रतिमा से 20 लाख के जेवरात की चोरी के बाद श्रद्धालुओं में खासा आक्रोश है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया है. बताया गया कि अलग-अलग टीम बनाकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुराने संदिग्धों को भी पकड़ने के लिए टीम लगायी गयी है. इधर घटना को लेकर मंदिर के मुख्य पुजारी राम नरेश शर्मा ने मामला दर्ज कराने के लिए थाना में लिखित शिकायत दी है, जिसमें बताया गया है कि रात को करीब एक व दो बजे के बीच दोनों मंदिरों में लगे 20 लाख के अधिक मूल्य के चांदी के जेवरात की चोरी हो गयी है. चोरी किये गये सामान में बजरंगबली मंदिर से एक किलोग्राम चांदी का मुकुट, 11 पीस चांदी का पान पत्ता व चांदी का माला शामिल है. जबकि श्याम मंदिर से तीन किलोग्राम चांदी से बने दो छत्तर, डेढ़ किलोग्राम वजन के चांदी का मुकुट, आधा किलो का चक्रगोल, करीब डेढ़ किलो चांदी का दो कान का कुंडल व माला, 102 पीस चांदी का सिक्का जड़ित एक किलोग्राम चांदी का दो माला, पांच किलोग्राम चांदी से बने तीर धनुष, दो किलो चांदी का नीला घोड़ा के अलावा चांदी का 25 हजार का अन्य जेवरात शामिल है. घटना की सूचना पर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, मधुपुर विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन, भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, पप्पू यादव, अशोक गौंड़ के अलावा मंदिर कमेटी के कन्हैया लाल कन्नू, विकास डालमिया, दीपू डालमिया समेत अन्य सैकड़ों लोग पहुंचे. सभी ने प्रशासन से मामले की जल्द उद्भेदन किये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है