20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता और एकजुटता से ही होगा समाज का विकास : महासभा

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की पांकी प्रखंड स्तरीय बैठक बाबा मैरिज हॉल में हुई.

पांकी. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की पांकी प्रखंड स्तरीय बैठक बाबा मैरिज हॉल में हुई. मुख्य अतिथि महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिवारी ने भगवान परशुराम की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. बैठक में महासभा के कार्य, उद्देश्य, सांगठनिक स्थिति, सदस्यता अभियान सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सत्यप्रकाश पांडेय ने की. संचालन उपाध्यक्ष श्याम नंदन ओझा ने किया. विचार विमर्श करने के बाद तय किया गया कि सदस्यता अभियान तेज किया जायेगा. प्रखंड कमेटी का गठन करते हुए पंचायत स्तर तक संगठन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में भगवान परशुराम के मंदिर निर्माण एवं संस्कृत विद्यालय खोलने के लिए जमीन तलाश करने, सामूहिक विवाह, श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि महासभा समाज की भलाई के लिए पवित्र उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रहा है. समाज के कार्यों को गति देने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने की आवश्यकता है. सामाजिक दशा में सुधार के लिए एकजुटता जरूरी है. सबकी जागरूकता, एकजुटता, सक्रियता एवं सहभागिता से समाज के लोगों का विकास होगा. उन्होंने समाज हित में मिल कर काम करने की जरूरत है. मौके पर उमेश वैद्य, अमित पांडेय, राजू पाठक, ज्योति भूषण मिश्रा, अशोक पांडेय, बृजेश्वर पांडेय, कौशल किशोर ओझा, रवि भूषण मिश्रा, पंकज पांडेय, सुधीर मिश्रा, जोगिंदर पाठक, अनिल तिवारी, सतीश पांडेय, अनिल पाठक, सत्येंद्र पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, चंद्रदेव दुबे, दिलीप ओझा, श्रवण दुबे, त्रिलोकी पांडेय, विनय पांडेय, राहुल पाठक, राजमुनि पाठक, दिनेश तिवारी, विनय तिवारी, अशोक दुबे, ओमप्रकाश दुबे, बलराम तिवारी, मोहन दुबे सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें