हजारीबाग. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने मंगलवार को उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की. विधायक ने नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी, सड़क निर्माण व आधारभूत सुविधाओं के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन और क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि हर योजना का लाभ विधानसभा क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह हमारी प्राथमिकता है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए चलायी जा रही जलकल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता लायें. सभी विकास कार्य पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाये. विकास योजनाओं में जनता की सहभागिता और उनकी राय लेनी चाहिए. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक, दवा और उपकरणों की कमी को पूरा करने के लिए पहल किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है