जमुई . अखिल भारतीय पान महासभा की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित सरयू बाबू गढ़ परिसर में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित पान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईं आईपी गुप्ता ने कहा कि तांती-तंतवा को आरक्षण बहाली को लेकर बीते सोमवार को आयोजित हांको रथ हम पान हैं आंदोलन जमुई में भी सफल रहा. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सदस्यों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि तांती-ततवा, बुनकर समाज की आरक्षण बहाली को लेकर यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा. कार्यक्रम के दौरान पान समाज की बेटी मुजफ्फरपुर से चलकर आई हिंदू देवी पान ने अपनी मधुर धुन से चार चांद लगा दी और सभी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं के हौसला बढ़ाने को लेकर ही यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंभू तंती, युवा जिलाध्यक्ष विजय तांती ने किया. मौके पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विश्लेशपति तांती, परशुराम तांती, पूर्व मुखिया महेश शास्त्री, मुखिया प्रतिनिधि गोरेलाल तांती, अनिल तांती, जयप्रकाश तांती, संजय तांती, मिथुन तांती, सुनील तांती, सनोज तांती, धर्मेंद्र तांती, रितेश पान, मोहन तांती, बच्चू तांती, विकास तांती सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है