जमुई. सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को दिव्यांग जांच शिविर के दूसरे दिन दिव्यांगों की भीड़ लगी रही. चिकित्सक ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये दिव्यांगों की बारी-बारी से जांच की. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद के नेतृत्व में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ थनीश कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषी आंनत, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ साजिद हुसैन मौजूद थे. सीएस कार्यालय के वरीय लिपिक विपिन कुमार ने बताया कि जांच शिविर में कुल 132 दिव्यांगों की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत दिव्यांगों के बीच प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जायेगा. जिले में ईएनटी स्पेशलिस्ट नहीं होने के कारण ईएनटी से संबंधित दिव्यांगजनों की जांच नहीं हो पायी. बताते चलें कि जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर सदर अस्पताल में तीन दिवसीय दिव्यांगता जांच शिविर लगाया गया है. शिविर में दिव्यांगता जांच के बाद उक्त लोगों का यूडीआइडी कार्ड भी निर्गत किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है