संवाददाता,सीवान: मंगलवार को गांधी मैदान में एनडीए के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार से भय और भ्रष्टाचार का वातावरण समाप्त हुआ है. पहले का बिहार डरावना था, आज बेहतर है. उन्होंने कहा कि हम एक हैं तो सेफ हैं. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य में अपराधियों का कोई स्थान नहीं है़. लोगों से अपील किया कि राजनीति में कभी अपराधीकरण नहीं करें. इसके पहले सभी पांच दल के प्रदेश अध्यक्षों का स्वागत फूलमाला ,अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ता आपस में एकता और सौहार्द के साथ संगठन का काम करेंगे तो वर्ष 2025 में 225 के लक्ष्य को सहजता से साध सकेंगे. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले का बिहार व और आज के बिहार में जमीन आसमान का फर्क है. पहले लोग लालटेन युग में जी रहे थे और आज लोग बिजली के चकाचौंध में रह रहे हैं. सामाजिक न्याय का नारा देने वाले दल के नेता परिवारवाद से अभी भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी व नीतीश कुमार का विकास बिहार को और आगे बढ़ायेगा. विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि जो लोग नीतीश कुमार के नाव पर सवार होने के लिए सोच रहे हैं वो कभी कामयाब नहीं होंगे. लोकतंत्र बनाम परिवारवाद की है लड़ाई: उमेश जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकार रोज विकास की नयी इबारत लिख रही है. उन्होंने घटक दलों के कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ स्तर पर बेहतर समन्वय बनाते हुए कार्य करना है.यह हमारी जीत की कुंजी होगी. कहा कि विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र बनाम परिवारवाद की लड़ाई होगी. है. नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग बिना काम के क्रेडिट लेना चाहते हैं, उनके माता-पिता के शासनकाल को याद कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सीएम ने समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है. कार्यकर्ताओं से 2025 के चुनाव में दमखम से शक्ति का प्रदर्शन करने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री के काम को आम जनता तक पहुंचाना होगा: अनिल हम सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए 225 सीटों पर हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. इसके लिए सभी दलों के कार्यकर्ताओं को अपना राग-द्वेष छोड़कर काम करना होगा. मुख्यमंत्री के कार्यों को आम जनता तक पहुंचाना होगा. सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी एनडीए: मदन चौधरी रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं की भीड़ बता रही है कि एनडीए इन इलाकों की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. इसके लिए पुराने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को रखने के साथ नए साथियों को भी प्रेरित करना होगा. नीतीश कुमार बनेंगे सीएम: राजू लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि 2025 में भी बिहार में बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. इसमें फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. विपक्षी का लोग इस बार नामोनिशान मिटा देंगे. हम विकास पर अगली चुनाव जीतेंगे. 2005 से पहले का शासनकाल भयावह था: सांसद महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि 2025 के चुनाव में केंद्र व राज्य की संचालित योजना व विकास पर वोट पड़ेंगे. 2005 से पहले की सरकार के शासनकाल भयावह था.आज घर से बेटियां निकलकर नौकरी कर रही हैं. विधायक कर्णजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली सरकार ने बेहतर कार्य किया है. विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि हम लोग पूरी एकजुटता से सभी सीट पर एनडीए की जीत दर्ज करायेंगे. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में ये रहे मौजूद शहर के गांधी मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, कविता सिंह, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, सत्यदेव प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष पश्चिमी राहुल तिवारी, पूर्वी रंजीत प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, लोजपा आर के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, रालोमो जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी संजय पांडेय, प्रो. अभिमन्यू सिंह, अमित कुमार सिंह, कुमार सत्यम् सिंह, डॉ जितेश कुमार सिंह, बिट्टू सिंह, डॉ अमित कुमार,प्रो. जयराम यादव, उमेश ठाकुर, रौशन कुमार श्रीवास्तव, बिट्रेन सिंह,सुनील कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है