डुमरा: वर्तमान में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. भीषण ठंड से बच्चो के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसको लेकर जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल समेत प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र पर 23 जनवरी तक शैक्षणिक कार्य स्थगित कर दिया है. यह आदेश कक्षा आठ तक के लिए लागु किया गया है. वहीं कक्षा आठ से ऊपर की कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधि पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है. डीएम ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा. शिवहर. डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने अधिक ठंड और कम तापमान के कारण 23 जनवरी तक नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों की सभी शैक्षणिक कार्य को स्थगित किया है. वर्ग कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी. साथ ही मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रखने की बात कहीं गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है