लखीसराय. फरवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में सीएम नीतीश कुमार के लखीसराय में प्रगति यात्रा पर आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी है. मंगलवार को डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीएम चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने समाहरणालय के समीप स्थित गांधी मैदान का जायजा लिया. चर्चा के अनुसार गांधी मैदान में सीएम के हेलीकॉप्टर के लैंड करने के लिए हेलीपैड बनाया जा सकता है. वहीं प्रस्तावित स्थल जाने को लेकर गांधी मैदान के पश्चिम दिशा से निकास को लेकर चर्चा की गयी. डीएम के नेतृत्व में अधिकारियों से गांधी मैदान के पीछे बाइपास सड़क का भी मुआयना किया. इस दौरान सड़क किनारे रखे गिट्टी व बालू को देख डीटीओ को इस दिशा में कार्रवाई करने व उसे हटाये जाने की बात कही, हालांकि अभी तक सीएम का कार्यक्रम कहां होगा इसका फाइनल निर्णय नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है