बक्सर
. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को अपर समाहर्ता बक्सर कुमारी अनुपमा सिंह बक्सर अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंची. इस मौके पर उन्होंने सीओ को निर्देश दिया कि कार्यालय कार्य संस्कृति के तहत सभी कर्मी की सससमय उपस्थिति, लॉग बुक का संधारण, ससमय कार्य का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे.अंचल अधिकारी का कार्यालय से अनुपस्थित रहने की स्थिति में प्रधान लिपिक को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक सप्ताह एक कर्मी के कार्य निष्पादन की स्थिति को देखने के लिए उनका टेबल निरीक्षण करते हुए इससे अंचल अधिकारी को अवगत करायें. साथ ही कर्मी के लॉग बुक का संधारण व किये जा रहे कार्य की समीक्षा करेंगे. यदि किसी कर्मी द्वारा प्रधान लिपिक द्वारा दिये गये निर्देशों का उल्लंधन किया जाता है.तो तत्काल इससे अंचल अधिकारी को अवगत करायें एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस प्रकार के कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु अपर समाहर्ता को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे. मापी संबंधी मामलों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि यदि किसी आवेदक द्वारा आवेदन के साथ मापी शुल्क जमा नहीं किया गया है. तो उससे सम्पर्क कर मापी शुल्क प्राप्त करते हुए मापी का निष्पादन यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही आमजनों को इससे भी अवगत कराया जाय कि सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही जमा की जाये. अतिक्रमण संबंधी मामलों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि अतिक्रमण संबंधी अपूर्ण अभिलेख को यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए इसका निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. दाखिल-खारिज की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि 75 दिनों से ज्यादा लंबित सभी मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे. अंचल निरीक्षण के दौरान वहाँ उपस्थित आम लोंगों से उनकी समस्याओं को जानने के उद्देश्य से बातचीत के क्रम में पाया गया कि आवेदक द्वारा गलत विषयों में ऑनलाईन आवेदन जमा की जाती है यथा बंटवारा के लिए परिर्माजन पोर्टल पर आवेदन ऑनलाईन की जाती है.जिसका निष्पादन संभव नहीं है.बटवारा के लिए नामांतरण हेतु दाखिल खारिज के माध्यम से ही निष्पादन संभव है.उसी प्रकार ऑफलाईन जमाबंदी सुधार हेतु परिमार्जन पोर्टल का उपयोग किया गया है.जबकि इसका निष्पादन अपर समाहर्ता बक्सर के न्यायालय के माध्यम से किया जाना है। इस प्रकार पाया गया कि जानकारी का अभाव होने की वजह से आमजन द्वारा गलत पोर्टल के माध्यम से आवेदन समर्पित किया गया है. ऐसी स्थिति में जागरूकता हेतु अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अंचल अंतर्गत सीएससी संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें इस मामलें में प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करेंगे. परिमार्जन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अधिकांश आवेदन लंबे समय तक अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के स्तर पर लंबित रखा जाता है.अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि राजस्व कर्मचारी के स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए इसका त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है