Jamshedpur news.
बिरसानगर जोन नंबर 2बी डूंगरीटोला ओमनगर में स्थानीय लोगों की रविवार को बैठक हुई. बैठक में बस्ती के विकास के लिए सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया. इसके तहत अध्यक्ष श्याम झा, महासचिव छोटू रविदास, उपाध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल, महावीर रविदास, एल स्मिथ, भगत रविदास, कोषाध्यक्ष चितरंजन घोष, संयुक्त सचिव मांदुई बांकिरा, राजू गोराई, मनोज गुप्ता और सहायक कोषाध्यक्ष सुरजीत कुमार डे और शंकर दास को बनाया गया है. कमेटी के पदाधिकारियों के अनुसार समिति द्वारा बस्ती में विकास का कार्य किया जायेगा. बस्ती में सड़क के साथ नाली, बिजली समेत अन्य सुविधा के लिए जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि से मुलाकात की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है