25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: बढ़ने लगा है तापमान, अचानक से ठंड में आई कमी, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

Weather Forecast: एक सो दो दिनों में उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है.  इसके सक्रिय होने के कारण कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

Weather Forecast: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है. कई राज्यों में न्यूनतम तापमान बढ़ गया है. ऐसा लगने लगा है कि ठंड का दौर जा चुका है. जनवरी महीने में खिली धूप में दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों का न्यूनतम तापमान बढ़ गया है.बिहार, झारखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश का भी यही हाल है. लगता है हफ्ते भर पहले गलन वाली सर्दी छू-मंतर हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी का अनुमान है कि आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके कारण कई राज्यों में बारिश हो सकती है.  विभाग का अनुमान है कि बारिश के बाद एक बार फिर सर्दी में इजाफा हो सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में बीते एक दो दिनों में सर्दी छूमंतर सी हो गई है. दिल्ली-एनसीआर न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है. दिन में खिल धूप होने के कारण सर्दी का अहसास काफी कम हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक है. आईएमडी के मुताबिक आज अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी हुई. गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत ऊंचाई वाले कुछ अन्य इलाकों में रात के दौरान बर्फबारी हुई. इसके बावजूद घाटी के अन्य इलाकों न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं गुरुवार को कुछ स्थानों पर बारिश का भी मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग के मुताबिक बादल छाए रहने के कारण तापमान में इजाफा हुआ है.

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से मिली राहत

राजस्थान में न्यूनतम तापमान बढ़ने से लोगों को भीषण सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज और कल राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के उत्तर पश्चिमी और उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसी तरह 22 जनवरी के बाद जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है.

हरियाणा और पंजाब में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक

हरियाणा और पंजाब के अधिकतर जगहों पर मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. मौसम विभाग का अनुमान है कि हालांकि, बठिंडा और फरीदकोट में रात काफी ठंडी रही और न्यूनतम तापमान क्रमशः 6.4 डिग्री तथा 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन राज्यों में आज होगी बारिश

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज पश्चिमी हिमालय में हल्की छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 22 से 23 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी में तेजी आएगी. आज और कल (22 और 23 जनवरी) को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

Also Read: Turkey Hotel Fire: आग से मच गई तबाही, 66 लोगों की हुई मौत, कई झुलसे, तुर्किये के होटल में हाहाकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें