25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : फुसरो नप चुनाव : 66509 मतदाताओं के लिए बनाये जायेंगे 65 बूथ

Bokaro News : फुसरो नगर परिषद चुनाव को लेकर बेरमो प्रखंड व बोकारो जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. 15 जनवरी को मतदान केंद्रों की सूची (प्रपत्र-ए) का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है.

फुसरो. फुसरो नगर परिषद चुनाव को लेकर बेरमो प्रखंड व बोकारो जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से 15 जनवरी को मतदान केंद्रों की सूची (प्रपत्र-ए) का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है. इसमें फुसरो नप के सभी 28 वार्डों के मतदाताओं, बूथों, प्रति मतदान केंद्र से संबद्ध औसत मतदाताओं और भवनों की संख्या हैं. इसके अनुसार 66,509 मतदाताओं के लिए 65 बूथ बनाये जायेंगे. सबसे कम 1113 मतदाता वार्ड संख्या 27 और सबसे अधिक 3334 मतदाता वार्ड संख्या 16 में हैं. वार्ड संख्या मतदाता बूथ 01 2130 02 02 2316 02 03 2425 02 04 2227 02 05 2788 02 06 2619 03 07 3194 03 08 1853 02 09 1724 02 10 2655 02 11 3222 03 12 3100 03 13 3036 03 14 3208 03 15 2474 02 16 3334 03 17 1546 02 18 1444 02 19 2327 02 20 2288 02 21 2044 02 22 2541 02 23 1344 02 24 3218 03 25 1625 02 26 2648 03 27 1113 02 28 2066 02 किस वार्ड में आयेंगे कौन-कौन क्षेत्र वार्ड 01 : बेरमो सीम, अनुग्रह नगर, रामनगर पश्चिम भाग वार्ड 02 : रामनगर पूर्वी भाग, करगली धौड़ा नंबर तीन, जवाहरनगर, पुराना कारो, बंदुकबेड़ा वार्ड 03 : जवाहरनगर, कारो बस्ती पूर्वी भाग, न्यू कारो वार्ड 04 : फिल्ड क्वायरी, माइनस क्वार्टर डपिंग के नीचे, बिरसा नगर, रांची धौड़ा वार्ड 05 : 1 बी टाइप क्वार्टर, 1 ए टाइप क्वार्टर वार्ड 06 : में अमलो बस्ती, ताराबेडा, राजेंद्र कॉलोनी, एमक्यू टाइप क्वार्टर 1 से 292 तक, पुराना माइनस क्वार्टर सुभाषनगर वार्ड 07 : सेंट्रल कॉलोनी, झारखंड कॉलोनी, शिमला कॉलोनी, अम्बे कॉलोनी, मकोली मोड़, सेंट्रल कॉलोनी वार्ड 08 : नीचे धौडा, उपर धौड़ा वार्ड 09 : कारीपानी कॉलोनी, नवधा धौड़ा, कारीपानी बस्ती वार्ड 10 : शारदा कॉलोनी ढोरी, सेंट्रल कॉलोनी ढोरी वार्ड 11: ढाको बस्ती, सिंहनगर, तीन नंबर धौड़ा, रेलवे कॉलोनी फुसरो, ढोरी चेक पोस्ट वार्ड 12 : फुसरो मेन रोड, पांच नंबर धौड़ा, ढोरी पेच, नोनिया पट्टी पूर्वी भाग, खटाल वार्ड 13 : ढोरी स्टाफ क्वार्टर वार्ड 14 : करगली बाजार, डबल स्टोरी करगली, करगली बाजार वार्ड 15 : करगली बाजार, रेलवे कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस कॉलोनी करगली वार्ड 16 : रिवर साइड करगली, रेस्ट हाउस कॉलोनी, घुटियाटांड़ कॉलोनी, सिनियर क्वार्टर करगली, मुंडा पटटी, रिजनल हॉस्पिटल कॉलोनी वार्ड 17 : कदमाडीह, घुटियाटांड़ बस्ती वार्ड 18 : सिंगारबेड़ा, बालू बैंकर कॉलोनी, रेहवाघाट, बड़कीटांड़ वार्ड 19 : अम्बेडकर कॉलोनी, राजानगर, पुराना बीडीओ ऑफिस, जीएम कॉलोनी वार्ड 20 : ढोरी बस्ती सौतारडीह, पीपरा तालाब एरिया, कोचाकुल्ही, राजाबंगला वार्ड 21 : पुराना बीडीओ ऑफिस दक्षिण भाग, रानीबाग, नोनिया पट्टी पश्चिम भाग, रहीमगंज वार्ड 22 : बाटागली, मेन रोड फुसरो, शास्त्री नगर पश्चिम भाग फुसरो वार्ड 23 : ब्लॉक कॉलोनी, नया रोड दक्षिण तरफ, शास्त्री नगर वार्ड 24 : पटेलनगर पूर्वी भाग, तुरीटोला, भेड़मुक्का, तिलक नगर, मधुकनारी वार्ड 25 : राजाबेड़ा, नया रोड दक्षिण का पूर्वी वार्ड 26 : बैंक मोड़ फुसरो, गोरांगो कॉलोनी दक्षिण भाग, नया रोड दक्षिण भाग, शांतिनगर वार्ड 27 : पुराना रेलवे गेट मोहल्ला, गोरांगो कॉलोनी उत्तर भाग, सिंहनगर दक्षिण भाग वार्ड 28 : कल्याणी, राजेंद्र कॉलोनी, खास ढोरी, कोडिया पट्टी, दामोदर नगर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें