मुजफ्फरपुर.
अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवराहां मझौलिया गांव में मनीष कुमार नामक युवक ने एक व्यक्ति को कुत्ते को पीटने से रोका, तो उस पर तलवार से हमला कर दिया गया. हमले में वह घायल हो गया है. मनीष को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, मनीष की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि हमलावर ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया. अहियापुर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है