रांची. भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम में झारखंड की पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इनमें रांची की दिव्यानी लिंडा, गुमला की अनिता, सूरजमुनी कुमारी, इलिजाबेथ और हजारीबाग की अनुष्का कुमारी शामिल हैं. स्टार वॉरियर्स की ओर से खेलनेवाली दिव्यानी गरीब परिवार की है. हजारीबाग आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र की छात्रा अनुष्का कुमारी के माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी व खेती बारी करते हैं. वर्तमान में हजारीबाग संत कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल के नवम वर्ग की छात्रा है. अनीता डुंगडुंग का घर बसिया प्रखंड के ससिया गांव है. वह गरीब परिवार से है. घर खपड़ा का है. घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. इलिजाबेथ लकड़ा का घर बसिया प्रखंड के ममरला गांव है. गरीब किसान परिवार है. सिर्फ सरकारी योजना के तहत राशन कार्ड बना है. सूरजमुनी कुमारी बिशुनपुर प्रखंड के गोबरसेला गांव की है. यह गांव घोर उग्रवाद प्रभावित है. इस क्षेत्र से कई बच्चों को नक्सली बाल दस्ता के लिए ले गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है