तेनुघाट. जरीडीह थाना में दर्ज कोयला चोरी से संबंधित मामले के आरोपी निरसा के चर्चित कोयला कारोबारी मैनेजर राय ने मंगलवार को पुलिस दबिश के कारण तेनुघाट व्यवहार न्यायालय स्थित अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. यहां से उसे तेनुघाट उपकारा भेज दिया गया. शाम पांच बजे मैनेजर राय को तेनुघाट उपकारा लाया गया. जानकारी के अनुसार जरीडीह थाना कांड संख्या 28 /1995 जीआर नंबर 467/1995, जो आरोप गठन के लिए था. इसमें अभियुक्त मैनेजर राय को न्यायालय में उपस्थित होना था, मगर वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ. इसके कारण बेल बॉन्ड खारिज कर उसे फरार घोषित कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है