Giridih News : जमुआ की विधायक डॉ मंजू कुमारी ने मंगलवार की देर शाम को पार्टी के समर्थकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ डाकबंगला परिसर में बैठक की. उन्होंने जमुआ के सीओ से कहा कि पिछले दिनों उन्होंने दिशा की बैठक में सवाल उठाया था. कहा था कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के जमुआ चौक पर बराबर जाम की समस्या देखने को मिलती है. चौक के अगल-बगल जमीन नहीं रहने से बड़े-बड़े वाहन जहां-तहां खड़े रहते हैं. इससे बराबर जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. शौचालय नहीं रहने से खासकर महिलाओं को काफी फजीहत होती है. डीसी से चौक पर सुलभ शौचालय, बस पड़ाव व यात्री शेड का निर्माण कराने की बात कही है. उनकी इस बात को डीसी ने गंभीरता से लिया है और डीडीसी एवं खोरीमहुआ के एसडीएम को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसके पूर्व विधायक ने अधिकारियों के साथ जमुआ चौक का निरीक्षण भी किया.
सीएचसी में महिला चिकित्सक नहीं :
विधायक ने कहा कि जमुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई दशक से महिला चिकित्सक नहीं हैं. इसे लेकर वे स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख चुकी हैं. बैठक की अध्यक्षता जमुआ मंडल संयोजक सुमन कुमार सिन्हा ने की.मौके पर जिप सदस्य संजय हाजरा, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव, भाजपा नेता साहेब महतो, राजेंद्र प्रसाद राय, जय प्रकाश सिंह, युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल सिंह, भूदेव सिंह, अशोक कुमार सिंह, प्रकाश यादव, रंजीत यादव, निवास सिंह, अनूप चंद्रवंशी, दीपक कुमार भारती, सोनू कुमार मोदी, अनंत साव, सदानंद प्रसाद साहू, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे.कार्यकर्ताओं ने सीओ पर लगाए गंभीर आरोप :
विधायक जब सीओ को सौंदर्यीकरण मामले पर दिशा निर्देश दे रही थीं तो उस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीओ जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र अपने आइडी से आगे नहीं बढ़ा रहे हैं. जमीन की लगान रसीद, दाखिल-खारिज योजना के चयन में उपयोग आने वाले चेकस्लीप पर हस्ताक्षर नहीं करने से हम सभी कार्य अधर में लटका हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है