रांची. झारखंड टेनिस संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने मंगलवार को खेल निदेशक संदीप कुमार से मुलाकात की और उन्हें 23-26 जनवरी तक खेलगांव में होनेवाली राज्य टेनिस प्रतियोगिता की जानकारी दी. मौके पर खेल निदेशक ने प्रतियोगिता का मैस्कट ‘ROARKE’ का अनावरण किया. केके सिंह ने झारखंड टेनिस एसोसिएशन की ओर से खेल निदेशक को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया.
झारखंड हॉकी टीम का ट्रायल 27 को
रांची. पंचकुला (हरियाणा) में 1-12 मार्च तक होनेवाली 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेनेवाली झारखंड टीम का ट्रायल 27 जनवरी को होगा. ट्रायल सुबह 10.30 बजे से मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होगा. ट्रायल में झारखंड का कोई भी हॉकी खिलाड़ी हिस्सा ले सकता है. ट्रायल में भाग लेनेवाले खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड और हॉकी इंडिया का आइडी कार्ड लाना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है