25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : टीबी का समय पर पता लगाना जरूरी : डॉ अभिजीत

बीसीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल भूली की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, भूली में टीबी उन्मूलन अभियान के तहत अंतर्गत मंगलवार को स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया.

धनबाद.

बीसीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल भूली की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, भूली में टीबी उन्मूलन अभियान के तहत अंतर्गत मंगलवार को स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया. इसका उद्देश्य लोगों को तपेदिक (टीबी) रोग के लक्षण, इससे बचाव, उपचार और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना था. इसमें बीसीसीएल के चिकित्सा अधिकारियों ने टीबी के लक्षणों व इसके इलाज के महत्व पर चर्चा की. मौके पर क्षेत्रीय अस्पताल भूली के एएमओ सह प्रभारी डॉ अभिजीत कुमार ने बताया कि टीबी रोग का समय पर पता लगाना व उपचार शुरू करना बेहद जरूरी है. उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को बताया कि यह बीमारी पूरी तरह से इलाज योग्य है. सरकार की ‘100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान’ जैसी पहल इसे जड़ से खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. डॉ नेहा स्मृति ने टीबी के प्रसार के कारणों व इससे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला. वहीं उपस्थित छात्रों, शिक्षकों व अन्य प्रतिभागियों को टीबी उन्मूलन से संबंधित शिक्षाप्रद सामग्री दी गयी. शिविर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच भी की गयी. मौके पर डॉ रंजीत महतो, डॉ अभिषेक कुमार, कार्मिक अधिकारी (बीटीए) बीडी सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें