रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का पद रिक्त है. जैक में सभी गोपनीय कार्य करने का अधिकार अध्यक्ष को है. ऐसे में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति बन गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा आठवीं से लेकर मैट्रिक,इंटर तक की बोर्ड परीक्षा की तिथि पहले ही घोषित कर दी है.
28 जनवरी को आठवीं बोर्ड, तो 29 से प्रस्तावित है नौवीं की बोर्ड
कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा 28 जनवरी को, जबकि नौवीं बोर्ड की परीक्षा 29 व 30 जनवरी को प्रस्तावित है. कक्षा आठवीं व नौवीं परीक्षा को लेकर जैक की तैयारी पूरी हो गयी है. परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र छपाई व उठाव संबंधित कार्य को लेकर भी पूर्व अध्यक्ष द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया था. ऐसे में अगर सरकार से परीक्षा को लेकर जैक को दिशा-निर्देश प्राप्त होता है, तो परीक्षा ली जा सकती है. वहीं मैट्रिक,इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से प्रस्तावित है. जैक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से मैट्रिक, इंटर की परीक्षा तय समय पर लेने में परेशानी हो सकती है. जैक अधिनियम के अनुरूप परीक्षा संबंधित गोपनीय कार्य करने का अधिकार अध्यक्ष को ही है. वर्ष 2021 में अध्यक्ष की नियुक्ति चार माह विलंब से हुई थी. वर्ष 2021 में मैट्रिक, इंटर की परीक्षा दो चरणों में होनी थी, पर अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने के कारण जनवरी में होनेवाली परीक्षा नहीं हो पायी थी. दोनों चरण की परीक्षा एक साथ ली गयी थी.
नौवीं का डाउनलोड नहीं हो सका प्रवेश पत्र
कक्षा नौवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होना था, पर ऐसा नहीं हो सका. जैक की ओर से इस संबंध में काई पत्र जारी नहीं किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि अध्यक्ष के नहीं होने के कारण प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी.25 से डाउनलोड होना है मैट्रिक का प्रवेश पत्र
मैट्रिक परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र 25 जनवरी से व इंटरमीडिएट का 28 जनवरी से डाउनलोड होना है. स्कूल, कॉलेज जैक की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करायेंगे. ऐसे में बिना अध्यक्ष की नियुक्ति के मैट्रिक व इंटर का प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा या नहीं इस पर भी संशय है.जैक सचिव बोले
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. सरकार के निर्देश के अनुरूप आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. अभी सभी परीक्षाएं तय तिथि के अनुरूप लेने की तैयारी है.
जयंत मिश्रा, सचिव जैकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है