13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसी की पिटाई से अपमानित महिला ने कर ली आत्महत्या

न्यू बैरकपुर में जमीन विवाद को लेकर सोमवार रात एक महिला की कथित तौर पर पिटाई की गयी. मंगलवार सुबह उस महिला का शव घर से बरामद किया गया.

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

न्यू बैरकपुर में जमीन विवाद को लेकर सोमवार रात एक महिला की कथित तौर पर पिटाई की गयी. मंगलवार सुबह उस महिला का शव घर से बरामद किया गया. मृतका का नाम अनुपमा सरकार (44) बताया गया है. परिवार का दावा है कि पिटाई के दौरान महिला के कपड़े तक फाड़ दिये गये थे और उसी स्थिति में उसकी पिटाई की गयी थी. अपमानित होकर उसने आत्महत्या कर ली. इस मामले में बिप्लब बसु नामक एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी व पड़ोसन ममता सरकार फरार है.

मृतका के पति सौरभ सरकार ने कहा कि सोमवार के दिन घटना के समय वह घर पर नहीं थे. जब घर लौटे, तो पता चला कि उनकी पत्नी को पीटा गया है. आरोप है कि पड़ोसी ने कई लोगों के साथ मिलकर महिला पर हमला किया. मृतका के पति का आरोप है कि पिटाई के दौरान उसकी पत्नी के कपड़े भी फाड़ दिये गये थे. लौटने पर पत्नी से सारी घटना सुनने के बाद वह थाने शिकायत दर्ज कराने गये. सौरभ का दावा है कि सोमवार की घटना के कारण ही उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है.

मृतका के पति ने बताया कि पड़ोसी के साथ उनका काफी समय से विवाद चल रहा था. उनका आरोप है कि उन्हें पहले भी कई बार परेशान किया गया है.

मृतका के एक अन्य रिश्तेदार ने बताया कि घर के बगल में दो एकड़ जमीन है. इसी जमीन को लेकर पड़ोसी का सौरभ के परिवार के साथ विवाद चल रहा है है. रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि हमलावरों को सोमवार रात बाहर से बुलाया गया था. उन्होंने दावा किया कि हमलावर नशे में थे. परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस पड़ोसी से भी पूछताछ शुरू की है. हालांकि, पिटाई के दौरान महिला के कपड़े फाड़े जाने के संबंध में पुलिस कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें