25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाली ब्रिज व बालीघाट-बाली हॉल्ट आरयूबी की होगी मरम्मत, 100 घंटे के लिए ट्रैफिक ब्लॉक

पूर्व रेलवे ने बालीघाट-बाली हॉल्ट रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) और बाली ब्रिज (दक्षिणेश्वर-बालीघाट साइड) की मरम्मत करने का फैसला लिया है.

23 जनवरी की रात 12 बजे से 27 जनवरी सुबह चार बजे तक रहेगा ब्लॉक संवाददाता, हावड़ा. पूर्व रेलवे ने बालीघाट-बाली हॉल्ट रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) और बाली ब्रिज (दक्षिणेश्वर-बालीघाट साइड) की मरम्मत करने का फैसला लिया है. हावड़ा सिटी पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी है. जानकारी के अनुसार, 23 जनवरी रात 12 बजे से 27 जनवरी सुबह चार बजे तक 100 घंटे के लिए यह ब्लॉक रहेगा. इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. मुख्य बातें बाली-बाली हॉल्ट रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) पर 23 जनवरी की रात 12 बजे से 27 जनवरी सुबह चार बजे तक (100 घंटे) सभी वाहनों के लिए ट्रैफिक रहेगा बंद बाली ब्रिज (दक्षिणेश्वर-बालीघाट साइड) पर 23 जनवरी रात 12 बजे से 27 जनवरी सुबह चार बजे तक (100 घंटे) सभी वाहनों के लिए ट्रैफिक रहेगा बंद दक्षिणेश्वर से बाली ब्रिज (दक्षिणेश्वर- बाली साइड) होकर हावड़ा की ओर जाने वाली बसें, चार पहिया वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी दक्षिणेश्वर से बाली हॉल्ट की ओर आने वालीं सभी बसों और चार पहिया वाहनों को निवेदिता सेतु से डायवर्ट किया जायेगा निवेदिता सेतु से बाली हॉल्ट की ओर जाने वाले सभी वाहनों को जयपुर ब्रिज अंडरपास (एनएच-16) से बाली हॉल्ट की ओर डायवर्ट किया जायेगा जीरो प्वाइंट से बाली हॉल्ट की ओर आने वाले निजी वाहनों सहित सभी चार पहिया वाहनों (जीटी रोड की ओर जाने वाले को छोड़ कर) को निवेदिता सेतु की ओर डायवर्ट किया जायेगा दक्षिणेश्वर से बाली की ओर आने वाले सभी दो पहिया और तीन पहिया वाहनों को बाली ब्रिज के दक्षिणेश्वर-बाली साइड से सुबह आठ बजे से रात आठ बजे के बीच ही आवाजाही की अनुमति दी जायेगी सुबह छह बजे से रात 10 बजे के बीच टोल फ्री रोड से किसी भी मालवाहक वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी सुबह छह से रात 10 बजे के बीच जीटी रोड (उत्तरपाड़ा/बालीखाल और जीटी रोड पर जायसवाल अस्पताल क्रॉसिंग दोनों तरफ से) से किसी भी मालवाहक वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसके अलावा ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस जरूरत के हिसाब से वाहनों को किसी भी मार्ग से डायवर्ट कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें