भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को वीर कुंवर सिंह नगर के मुख्य द्वार पर मंगलवार को किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पीएन सिंह ने कि स्वतंत्रता प्रेमी बाबू कुंवर सिंह कुशल सेना नायक थे. इनको 80 वर्ष की उम्र में भी लड़ने तथा विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है. आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. किसी भी काम में उम्र आड़े नहीं आती. आप के अंदर काम करने की जज्बात होनी चाहिए. अंग्रेजों से 80 वर्ष की उम्र में लड़ने का हौसला हर किसी को नहीं हो सकता. कार्यक्रम में धनबाद के विधायक राज सिन्हा, झरिया की विधायक रागिनी सिंह, बोकारो की विधायक श्वेता सिंह, जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, अनुपमा सिंह, उदय प्रताप सिंह, अमरेश सिंह, अरुण कुमार सिंह सहित कई प्रबुद्ध जन मौजूद थे. अतिथियों ने कहा कि वीर कुंवर सिंह को कभी भुलाया नहीं जा सकता. कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद सिंह, उमेश सिंह, नागेश्वर सिंह, प्रेम सिंह, विजय दुबे, रासबिहारी सिंह, समरजीत सिंह सहित कई सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभायी.
सांसद ढुलू महतो ने किया नमन :
शाम में धनबाद के सांसद ढुलू महतो भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. वीर स्वतंत्रता सेनानी को नमन किया. समिति के सदस्यों ने सांसद को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है