मनुष्य कितनी भी पूजा पाठ, तीर्थ कर ले, यदि उनके माता-पिता घर में भूखे बैठे हों तो कोई लाभ नहीं मिलेगा. प्रत्यक्ष रूप से माता-पिता ही भगवान हैं. पूजा भले कम करो, लेकिन इनकी सेवा जरूर करें. माता पिता की सेवा ही सच्ची सेवा है. कालिया नाग का मर्दन कर भगवान ने हमें प्रकृति से प्रेम करना सिखाया है. जब हम प्रकृति से प्रेम करेंगें, प्रकृति भी हमसे प्रेम करेगी. वर्तमान परिवेश में प्रकृति से छेड़छाड़ का परिणाम हम भुगत रहे हैं. उक्त बातें साध्वी शिखा चतुर्वेदी ने श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन व्यासपीठ से भक्तों से कही. दुर्गा पूजा समिति कोयला नगर द्वारा कोयला नगर दुर्गा मंदिर में कथा का आयोजन किया गया है. आज की कथा में धनबाद विधायक राज सिन्हा, बीसीसीएल के डीपी एमके रमैया व उनकी पत्नी भी पहुंचे. व्यासपीठ को नमन कर आशीर्वाद लिया. अतिथियों को समिति ने सम्मानित किया.
ये हैं सक्रिय :
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष बीके झा, सचिव अरुण प्रकाश पांडेय, राम खेलावन शर्मा, पवन चौधरी, राजीव बोस, कौशिक चटर्जी, अमृत लाल बाउरी, दारोगा महतो, जितेंद्र महतो, शांतनु बनर्जी, हरेंद्र महतो, बीके भट्ट, विजय मंडल, ऋषिकेश सिंह, रामसूजन सिंह, श्याम प्रकाश पांडेय, टीके तिवारी, अमित शरण, बीएन राणा, डीएन सिंह, गीता दुबे, मुन्नी देवी, अंजनीकांत शुक्ला आदि सक्रिय हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है