मालदा. बांग्लादेश की सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच ममता ने ग्रामीणों को दी नसीहत
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करना सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने मालदा जिले के लोगों से आग्रह किया कि सीमावर्ती इलाकों में किसी प्रकार की समस्या होने पर वहां न जाएं. सीएम की यह टिप्पणी 18 जनवरी को मालदा में बीएसएफ चौकी के पास भारत-बांग्लादेश सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद आयी है. उस दिन दोनों देशों के किसानों के बीच झड़प हो गयी थी. मालदा के अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों में हालिया तनाव का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएसएफ के साथ किसी भी संघर्ष की स्थिति में सीमावर्ती गांवों के लोगों को उस दौरान सीमा पर जाने से बचना चाहिए. स्थानीय लोगों को यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहना चाहिए कि कोई भी आतंकवादी जिले के किसी होटल या किसी मकान में किराये पर कमरा लेकर शरण न ले सके. बता दें कि मालदा जिला बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करता है. मंगलवार को यहां एक सरकारी कार्यक्रम में ममता ने कहा कि सीमा की सुरक्षा करना बीएसएफ का कर्तव्य है. मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि अगर उन्हें कोई समस्या दिखे, तो सीमावर्ती क्षेत्रों में न जाएं. उन्होंने जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों से ऐसे लोगों पर नजर रखने का भी आग्रह किया, जो भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं या गलत इरादे से होटल में ठहरे हुए हैं. उन्होंने कहा : मुझे विश्वास है कि बांग्लादेश के साथ हमारे रिश्ते बेहतर होंगे.मुख्यमंत्री ने हाल ही में राज्य सचिवालय में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक के दौरान सीमा सुरक्षा बल पर बांग्लादेश से घुसपैठ को अनुमति देने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि राज्य को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार के ‘ब्लूप्रिंट’ के हिस्से के रूप में ऐसा किया जा रहा है. केंद्रीय अर्धसैनिक बल ने आरोप से इनकार करते हुए बताया था कि वह देश की सीमा की पूरी लगन से रक्षा करता है.
अपराधी और माफिया के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
मालदा के इंग्लिश बाजार नगरपालिका के वार्ड-22 के तृणमूल पार्षद दुलाल सरकार उर्फ बबलू की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अपराधी और माफिया, चाहे वे उनकी पार्टी से ही जुड़े हों, किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे. दुलाल सरकार के जो भी अधूरे काम हैं, वह उनकी पत्नी चैताली सरकार करेंगी और इसमें वह स्वयं पूर्ण सहयोग करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है