गोपालगंज. एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को शहर के वीएम फील्ड में होगा. कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. फील्ड को दुल्हन की तरह से सजाया जा रहा है. कार्यकर्ता अपने नेताओं के स्वागत की तैयारी में हैं. कार्यक्रम दिन में 11 से 2.0 बजे तक होना है.
कई दिग्गज होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग के मंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार व रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी संयुक्त रूप से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में जिले के प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन पासवान, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, जनक राम भी शामिल होंगे. कार्यकर्ताओं की एकजुटता और चुनाव में चट्टानी एकता की बदौलत विधानसभा में 200 से अधिक सीटें लेने के लिए अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे.
जिले में होने वाले विकास की बड़ी परियोजनाओं पर होगी चर्चा
बिहार की विकास के लिए एनडीए की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा होगी. बिहार में एनडीए की ओर से किये गये कार्यों व योजनाओं पर फोकस करेंगे. जिले में होने वाले विकास की बड़ी परियोजनाओं पर चर्चा होनी है. वर्ष 2005 में राजद की सरकार को उखाड़कर फेंकने के लिए जदयू के सांसद रहे प्रभुनाथ सिंह के नेतृत्व में गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में एनडीए ने पहली बार संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन किया था. उसके बाद बुधवार को कार्यकर्ता सम्मेलन एनडीए का हो रहा.
बैनर-पोस्टर से पटे शहर के चौक-चौराहे
एनडीए के सम्मेलन को लेकर शहर पूरी तरह से बैनर- पोस्टर से पटा हुआ है. चौक- चौराहों से लेकर हाइवे के चौक पर भी होर्डिंग – पोस्टर लगा हुआ है. कार्यकर्ताओं की ओर से सम्मेलन की होर्डिंग एक-एक चौराहों पर लगा दिया गया है.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है