जमशेदपुर. विजयवाड़ा में 25-27 जनवरी तक आयोजित होने वाली 68वीं एसजीएफआइ सेपकटकरा प्रतियोगिता के लिए अंडर-14 झारखंड टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. केजीबीवी पटमदा के तीन बालिका ललिता हांसदा, ललिता बास्के, सुनीता टुडू का चयन टीम में हुआ है. वहीं, बालक टीम में गोपी हांसदा, राजवीर महतो, मलय द्विवेदी, सत्यम कुमार महतो, चंदन कुमार महतो शामिल है. वहीं, बालिका टीम में ललिता हांसदा, पर्वती कुमारी, नजमीन खातून, ललिता बास्के व सुनीता टुडू शामिल है. कोच की भूमिका अमरेंद्र दत्त द्विवेदी व मैनेजर की भूमिका स्वतंत्र प्रकाश व दुर्गा पूर्ति निभायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है